यूपी इंटर्नशिप स्कीम 2023 | UP Internship Yojana Online Application Process

UP Internship Yojana Apply Online (यूपी इंटर्नशिप स्कीम एप्लीकेशन फॉर्म): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा गोरखपुर विश्वविद्यालय मे 9 फरवरी 2020 को श्रम और रोजगार विनिमय विभाग द्वारा आयोजित एक रोजगार मेले में यूपी इंटर्नशिप योजना को शुरू करने की घोषणा की गई थी। यूपी में इस योजना को राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण योजना के नाम से भी जाना जाता है। इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा इंटर्नशिप करने वाले युवाओं को प्रतिमाह ₹2500 की वित्तीय सहायता राशि प्रदान की जाती है।

UP Internship Scheme

आज के इस लेख में हम आपको यूपी इंटर्नशिप योजना क्या है, इस योजना के क्या लाभ है, इसका उद्देश्य, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज एवं यूपी इंटर्नशिप योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आदि के बारे में बताने वाले हैं। कृपया सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़ें।

यूपी इंटर्नशिप स्कीम 2023

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए UP Internship Scheme को शुरू किया गया है। इस स्कीम के अंतर्गत युवाओं को 6 माह या 1 साल की ट्रेनिंग पूरी करनी होगी। ट्रेनिंग पूरी करने के बाद सरकार द्वारा युवाओं को प्रतिमाह ₹2500 की वित्तीय सहायता राशि दी जाएगी। इस योजना के तहत मिलने वाली राशि में ₹1500 केंद्र सरकार द्वारा एवं ₹1000 राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। 

इसके अलावा इंटर्नशिप या ट्रेनिंग में पास होने वाले छात्र-छात्राओं को रोजगार दिलाने में भी मदद की जाएगी। इस योजना का लाभ 10वीं, 12वीं एवं ग्रेजुएशन करने वाले सभी छात्र उठा सकते हैं। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किए गए Uttar Pradesh Internship Scheme के माध्यम से राज्य में बेरोजगारी को कम करने में मदद मिलेगी। यूपी के छात्र छात्राओं के लिए यह काफी अच्छी स्कीम है।

उत्तर प्रदेश इंटर्नशिप योजना का उद्देश्य

राज्य सरकार द्वारा यूपी इंटर्नशिप योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है। इस योजना के माध्यम से यूपी के छात्र-छात्राओं को प्रतिमाह 2500 रुपए की आर्थिक सहायता के साथ-साथ ट्रेनिंग प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा। ताकि उन्हें नौकरी प्राप्त करने में आसानी हो सके। इस योजना के तहत युवाओं को नौकरी प्राप्त करने में सरकार द्वारा मदद की जाएगी। 

इससे शिक्षित बेरोजगार युवाओं को नौकरी मिलेगी और राज्य में बेरोजगारी को कम किया जा सकेगा। इस योजना के माध्यम से यूपी के छात्र-छात्राएं प्रेरित होंगे और उनका भविष्य उज्जवल होगा। राज्य के पढे लिखे युवक-युवतियों के लिए यह एक अच्छा मौका है जिससे वह अपनी आर्थिक स्थिति सुधार सकेगें और वह आत्मनिर्भर भी बनेंगे।

यूपी इंटर्नशिप स्कीम के लाभ एवं विशेषताएं

  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने इंटर्नशिप योजना को राज्य के शिक्षित युवक-युवतियों को रोजगार प्रदान करने के उद्येश्य से शुरू किया है।
  • इस योजना के माध्यम से प्रत्येक लाभार्थी को हर महीने ₹2500 की धनराशि वित्तीय सहायता के रूप में दी जाएगी।
  • इंटर्नशिप की राशि प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार को 6 महिने या 1 साल की ट्रेनिंग पूरी करनी होगी।
  • 10वीं, 12वीं एवं ग्रेजुएशन करने वाले विद्यार्थी भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
  • यूपी इंटर्नशिप स्कीम के जरिए 5 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को रोजगार प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग करने वाले युवाओं को विभिन्न तकनीकी संस्थानों एवं उद्योगों से जोड़ा जाएगा।
  • इस इंटर्नशिप योजना के माध्यम से राज्य की 20% लड़कियों को उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में नियुक्ति की जाएगी।
  • इस योजना के द्वारा राज्य में आईटीआई एवं कौशल विकास केंद्र खोले जाएंगे। 
  • UP Internship Scheme के माध्यम से राज्य में बेरोजगारी की दर को कम किया जा सकेगा और अधिक से अधिक शिक्षित युवाओं को रोजगार मिलेगा।
  • सभी युवा नागरिक आत्मनिर्भर बनेंगे और उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा।

UP BC Sakhi Yojana

यूपी निवेश मित्र पोर्टल

यूपी सेवायोजन पंजीकरण

यूपी इंटर्नशिप योजना के लिए पात्रता क्या है

यदि आप इंटर्नशिप स्कीम के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं तो आपको नीचे दिए गए पात्रताओं की जानकारी होनी चाहिए तभी आप आवेदन के लिए पात्र होंगे।

  • केवल उत्तर प्रदेश के छात्र-छात्राएं ही इस योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र होंगे।
  • दसवीं, 12वीं एवं ग्रेजुएशन करने वाले विद्यार्थी इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • पहले से कोई नौकरी या व्यवसाय कर रहे युवाओं को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए उम्मीदवार के पास कोई रोजगार नहीं होना चाहिए। केवल बेरोजगार नागरिक ही इस योजना के लिए पात्र माने जाएंगे।

UP Internship Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज

इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की भी आवश्यकता पड़ेगी। जिसका विवरण नीचे दिया गया है-

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • 10वीं 12वीं या ग्रेजुएशन की मार्कशीट
  • बैंक खाता विवरण
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो

यूपी इंटर्नशिप योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

UP Internship Yojana Online Apply: राज्य के जिन युवाओं को भी यूपी इंटर्नशिप स्कीम के लिए ऑनलाइन आवेदन करना हैं वह नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं –

  • UP इंटर्नशिप योजना में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले रोजगार विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
UP Internship Scheme
  • इस वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद आपको यूपी इंटर्नशिप स्कीम के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने यूपी इंटर्नशिप योजना का आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • इस आवेदन फॉर्म में आपको यह सभी जानकारी भर लेनी है –
  • आवेदक का नाम
  • कैटेगरी
  • माता का नाम
  • पिता का नाम 
  • शिक्षा संबंधित जानकारी 
  • मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि।
  • इन सभी जानकारियों को भर लेने के बाद उम्मीदवार द्वारा किए जा रहे पाठ्यक्रम से संबंधित विवरण भरना होगा।
  • इसके बाद आपको दस्तावेजों की कॉपी अपलोड करनी होगी।
  • अब एक बार आवेदन फॉर्म को जांच लें और सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
  • इस प्रकार आपके यूपी इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Conclusion

दोस्तों आज के इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको UP Internship Yojana 2023 से जुडी सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराने की कोशिश है। उम्मीद करता हूं कि आज का यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आया होगा और आप इसे अपने अन्य मित्रों के साथ भी अवश्य साझा करेंगे। धन्यवाद !

FAQ – UP Internship Scheme 2023

प्रश्न 1. यूपी इंटर्नशिप योजना के तहत लाभार्थियों को कितनी राशि दी जाएगी?

उत्तर. इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा सभी लाभार्थी छात्र-छात्राओं को प्रतिमाह ₹2500 की वित्तीय सहायता राशि दी जाएगी। 

प्रश्न 2. यूपी इंटर्नशिप स्कीम में युवाओं को कितने दिनों की ट्रेनिंग दी जाएगी?

उत्तर. Internship Scheme के माध्यम से युवाओं को 6 माह या 1 साल तक की ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी।

Leave a Comment