Universal Travel Pass 2023 Online Login, Registration & Status @epassmsdma.mahait.org

Universal Travel Pass 2023 : कोरोनाकाल के दौरान देश में बढ़ते कोविड संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने नागरिकों पर यात्रा करने से संबंधित कई तरह के प्रतिबंध लगाए थे। लेकिन कई बार लोगों को विभिन्न कारणों से ट्रैवल जरूरी हो जाता है। ऐसे में रेलवे और महाराष्ट्र सरकार ने मिलकर कोविड-19 गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए “यूनिवर्सल ट्रैवल पास” सुविधा की शुरुआत की है। इस पास का इस्तेमाल करके जरूरतमंद नागरिक देश में कहीं भी बिना किसी रोक-टोक के यात्रा कर सकते हैं।

Universal Travel Pass

अगर आप भी यूनिवर्सल ट्रैवल पास (UTP) बनवाना चाहते हैं, तो इस आलेख को पूरा ध्यानपूर्वक पढ़ें। आगे हम आपको Universal Travel Pass क्या है, इसके उद्देश्य, लाभ, पात्रता व शर्तें, आवश्यक दस्तावेज तथा इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप भी आसानी से घर बैठे UTP बनवाकर यात्रा कर पाएंगे।

◆ Universal Travel Pass 2023 :

कोरोनाकाल के दौरान जब देश में लगातार कोविड-19 केस बढ़ रहे हैं तब ऐसी स्थिति में, सरकार द्वारा नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई तरह के गाइडलाइंस निकाले गए हैं। इन्हीं में से एक गाइडलाइन है अनावश्यक यात्रा पर प्रतिबंध। सरकार के इस फैसले ने कई लोगों के लिए एक बड़ी समस्या खड़ी कर दी। लोगों को कई बार विभिन्न कारणों से यात्रा करना जरूरी होता है, लेकिन वे चाहकर भी यात्रा नहीं कर पा रहे थे।

इसी समस्या को देखते हुए कोविड-19 गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए रेलवे और महाराष्ट्र सरकार ने मिलकर यूनिवर्सल ट्रैवल पास (UTP) की शुरुआत की। इस Travel Pass का उद्देश्य ऐसे लोगों को यात्रा करने की अनुमति देना है, जिन्हें सच में इसकी आवश्यकता है तथा जो कोविड नियमों का पालन करते हैं। UTP लोगों को कहीं भी बिना रोक-टोक के यात्रा की अनुमति प्रदान करता है। सरकार ने एक नोटिफिकेशन जारी कर ये स्पष्ट कर दिया है कि, लोगों को बिना UTP के यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी।

UTP बनाने के लिए सरकार ने कुछ शर्तें निर्धारित की है, अगर आप इन शर्तों को पूरा करते हैं तभी आपका Universal Travel Pass बन पाएगा। इसके तहत ऐसे नागरिक जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज ले ली है, केवल वही UTP बनवा सकते हैं। दूसरी डोज के 14 दिनों के बाद ही इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक पोर्टल epassmsdma.mahait.org पर जाना होगा। आगे हम आपको

एकबार ये पास बनवा लेने के लिए आप रेल आदि के माध्यम से आसानी से यात्रा कर पाएंगे। रेलवे स्टेशन के काउंटर पर UTP दिखाने के बाद ही आपको टिकट मिलेगा। अगर आप भी कहीं ट्रैवल करना चाहते हैं, तो आपको ये पास अवश्य बनवा लेने चाहिए।

e-Shram Card Registration

◆ यूनिवर्सल ट्रैवल पास के उद्देश्य :

कोविड-19 वायरस लोगों के आपसी संपर्क से फैलता है। एक संक्रमित व्यक्ति सैकड़ों और फिर वे सैकड़ों व्यक्ति हजारों-लाखों लोगों को संक्रमित कर सकते हैं। ऐसे में कोविड संक्रमण के इस चेन को तोड़ने के लिए सरकार को लॉकडाउन जैसे कड़े स्टेप्स उठाने पड़े। लोगों के बाहर आने-जाने पर प्रतिबंध लगाए गए। लेकिन समाज में कई सारे ऐसे लोग भी हैं जो स्वास्थ्य, फूड सप्लाई, जरूरी सेवाओं आदि में लगे हैं।

अगर ये लोग बाहर नहीं निकलेंगे तो समाज की पूरी व्यवस्था गड़बड़ा जाएगी, लोग भूखे मरने लगेंगे। साथ ही कई बार लोगों को मेडिकल इमेरजेंसी की वजह से बाहर जाना जरूरी हो जाता है। इन्हीं जरूरतमंद लोगों को लॉकडाउन से रियायत देने के उद्देश्य से रेलवे और महाराष्ट्र सरकार ने मिलकर यूनिवर्सल ट्रैवल पास की शुरुआत की है। इस पास का इस्तेमाल करके वे ट्रेन,बस आदि से कहीं भी ट्रैवल कर सकते हैं।

◆ यूनिवर्सल ट्रैवल पास के फायदे :

• Universal Travel Pass एक इलेक्ट्रॉनिक यात्रा पास है, जिसकी मदद से आप लॉकडाउन के दौरान भी बिना रोक-टोक के यात्रा कर सकते हैं।

• इस पास में एक यूनिक QR Code होता है, जिसे स्कैन करते ही उस व्यक्ति की पूरी डिटेल सामने आ जाती है।

• आप जहां भी बस या ट्रेन टिकट लेने जाएंगे, वहाँ आपके UTP पास को स्कैन किया जाएगा।

• यह पास केवल कोविड वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोगों को ही दिया जाता है, जिससे कोविड फैलाने का खतरा बहुत कम हो जाता है।

• UTP का इस्तेमाल करके आप अपने आवश्यक कार्यों को करने के लिए आसानी से बाहर जा सकते हैं।

• इस पास की सहायता से आप रेलवे स्टेशन पर जाकर रेल टिकट ले सकते हैं।

• इस ट्रैवल पास के द्वारा आप महाराष्ट्र के साथ-साथ दूसरे राज्यों में भी यात्रा कर सकते हैं।

• इस पास को आप अपने स्मार्टफोन में सेव करके रख सकते हैं।

◆ पात्रता एवं शर्तें :

• अभी यूनिवर्सल ट्रैवल पास केवल महाराष्ट्र के नागरिकों का ही बनाया जाता है। अगर आप दूसरे राज्य के नागरिक हैं, तो आपके राज्य में अलग नाम से ये पास बनाया जा रहा होगा।

• यह पास केवल उन्हीं लोगों को जारी किया जाएगा, जिन्होंने कोरोना की दोनों वैक्सीन लगवा रखी होगी।

• दूसरा वैक्सीन लगाने के कम-से-कम 14 दिनों के बाद ही आप UTP के लिए आवेदन कर सकते हैं।

• इस पास का इस्तेमाल केवल चिकित्सा, शिक्षा, जरूरी सेवा तथा इमरजेंसी सिचुएशन में ही किया जा सकता है।

• 18 वर्ष से कम आयु के लोगों/बच्चों का पास नहीं बनाया जाएगा।

• इस ट्रैवल पास का इस्तेमाल करके आप महाराष्ट्र तथा इसके आस-पास के राज्यों में ही ट्रैवल कर पाएंगे।

• पास लेकर आप ट्रैवल तो कर सकते हैं लेकिन इसके साथ-साथ आपको मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग जैसी जरूरी गाइडलाइंस को भी फॉलो करना पड़ेगा।

◆ आवश्यक दस्तावेज :

• आवेदन/आवेदिका का आधार कार्ड

• वैलिड एड्रेस प्रूफ

• रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर

• वैक्सीनेशन सार्टिफिकेट

◆ Universal Travel Pass Online Apply Process :

अगर आप भी अपना यूनिवर्सल ट्रैवल पास बनवाना चाहते हैं, तो आपके पास उपरोक्त सभी जरूरी दस्तावेज होने चाहिए और आप पात्रता शर्तों को पूरा करते हों। UTP को बनवाने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करना होगा।

यूनिवर्सल ट्रैवल पास ऑनलाईन आवेदन की पूरी प्रक्रिया नीचे क्रमबद्ध तरीके से बताई गई है, इसे ध्यानपूर्वक पढ़कर आप भी घर बैठे आवेदन कर सकते हैं :-

• सबसे पहले यूनिवर्सल ट्रैवल पास की ऑफिशियल वेबसाइट – https://epassmsdma.mahait.org पर जाएं।

• होम पेज पर Citizen Section में “Universal Pass for Double Vaccinated Citizens” पर क्लिक करें।

• Next Page पर अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर जो आपने वैक्सीनेशन के लिए दिया था, उसे डालकर Send OTP पर क्लिक करें।

• अब अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP को डालकर Submit पर क्लिक करें।

• अब अगले पेज पर आपकी पूरी डिटेल आज जाएगी।

• इसी पेज में Action के नीचे “Generate Pass” का ऑप्शन दिखेगा, इस पर क्लिक करें।

• क्लिक करने के बाद अगले पेज पर आपको Beneficiary Name, Reference ID, Date of Birth, Date of First & Second Dose आदि डिटेल्स देखने को मिलेगी। इसमें Upload Photo का एक ऑप्शन दिखेगा। इसमें अपना Current Photo अपलोड करें।

• फोटो अपलोड करने के बाद “I confirm uploaded photo…” के सामने Check Box में टिक लगाकर Apply पर क्लिक करें।

• Apply करने के बाद आपकी स्क्रीन पर जक Pop-up मैसेज आएगा, जिसमें बताया जाएगा कि आपका Universal Travel Pass 24 घंटे के अंदर आपके नंबर पर SMS के माध्यम से भेज दिया जाएगा। हालांकि ये हमेशा इतना समय नहीं लेता है। अक्सर ये कुछ ही मिनटों में बनकर तैयार हो जाता है, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।

• आप पुनः इस वेबसाइट के होम पेज पर आएं और फिर पहले जैसी ही प्रक्रिया को दुहराएं। Citizen>Universal Pass for Double Vaccinated Citizens>Mobile Number>OTP Submit

• OTP Submit होने के बाद अगले पेज पर आपको नाम के सामने View Pass पर क्लिक करें।

• क्लिक करते ही कुछ ही सेकेंड में आपका UTP बनकर समाने आ जाएगा। नीचे Download पर क्लिक करके इसे डाउनलोड करके सुरक्षित रख लें।

• अब आप इस पास का इस्तेमाल करके आराम से बिना किसी रोक-टोक के यात्रा कर सकते हैं।

तो दोस्तों इस आलेख में हमने यूनिवर्सल ट्रैवल पास क्या है, इसके फायदे क्या हैं तथा आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में पूरी सम्पूर्ण जानकारी दी। अगर आपको ये जानकारी पसंद आई हो, तो इसे अपने परिवार व दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!
फ्री शौचालय बनवाने के लिए सरकार दे रही ₹12000 की आर्थिक सहायता, जल्दी देखें CTET 2024 Exam: देखें कब तक जारी होंगे सीटीईटी एडमिट कार्ड सीएसआईआर भर्ती 2024 के लिए ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई (स्टेप बाय स्टेप) CSIR Recruitment 2024: सीएसआईआर ने निकाली भर्ती