राशन कार्ड हरियाणा लिस्ट 2023 | Ration Card Haryana Online Apply @haryanafood.gov.in

Ration Card Haryana Online | राशन कार्ड लिस्ट | खाद्य आपूर्ति विभाग राशन कार्ड हरियाणा |

Ration Card Haryana Online Apply: राशन कार्ड मध्यम वर्ग के सभी परिवारों के लिए एक अहम दस्तावेज है, राशन कार्ड से राशन मिलने के साथ साथ और भी कहीं फायदे है, राशन कार्ड कहीं सरकारी योजनाओं के लिए आवश्यक दस्तावेज है। राशन कार्ड के माध्यम से कम दरों पर अनाज जैसे चीनी, गेँहू, चावल ,तेल आदि मिलना प्रमुख है। यदि आपने अभी तक राशन कार्ड नहीं बनवाया है, तो आपको इसे अवश्य बनवा लेना चाहिए। दोस्तों यदि आपने अभी तक राशन कार्ड हरियाणा (Ration Card Haryana 2023) नहीं बनवाया है, तो आपको इसे अवश्य बनवा लेना चाहिए।

Ration Card Haryana

यदि आप भी राशन कार्ड से संबधित जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो इस अर्टिकल को अवश्य पूरा पढ़ें, क्योंकि इस आर्टिकल में हमने राशन कार्ड हरियाणा ऑनलाइन अप्लाई कैसे कर सकते है (Ration Card Haryana Online Apply 2023) इसके साथ ही हरियाणा राशन कार्ड के प्रकार, राशन कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज, ऑनलाइन हरियाणा राशन कार्ड की स्थिति चेक कैसे करें आदि के बारे में बात की है।

Ration Card Haryana Online Overview 2023

Article NameRation Card Haryana
StateHaryana
Beneficiary People of Haryana 
Departmentfood civil supplies and consumer affairs department haryana
Official Websitehttps://haryanafood.gov.in

हरियाणा राशन कार्ड के प्रकार

सरकार द्वारा राज्य के लोगों को आय के अनुसार कहीं तरह के राशन कार्ड जारी किये जाते है। हरियाणा में मुख्यतः चार रंग के राशन कार्ड जारी किये जाते है, जो इस प्रकार है – पीला, हरा, खाकी और गुलाबी Ration Card है। सभी का संक्षिप्त विवरण निम्न है –

  1.  Yellow Ration Card: यह राशन कार्ड हरियाणा के गरीबी रेखा के नीचे राज्य ( SBPL ) या फिर गरीबी रेखा के नीचे केंद्रीय ( CBPL) परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
  2.  Green Ration Card: हरा राशन कार्ड हरियाणा में उन परिवार के सदस्यों को दिया जाता  है जो गरीबी रेखा के ऊपर आते है। इसे APL Card भी कहा जाता है।
  3. Grey Ration Card:  खाकी राशन कार्ड अन्य प्राथमिकता वाले  परिवार (OPH)  के लोगों को  दिया जाता है।
  4. Pink Ration Card: गुलाबी  राशन कार्ड अंत्योदय अन्न योजना (AAY) के लाभार्थियों को दिया जाता है। 

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट

Haryana Ration Card हेतु आवश्यक डाक्यूमेंट्स

यदि आप हरियाणा राशन कार्ड के लिये आवेदन करना चाहते है, तो आपके पास निम्न दस्तावेजों का होना आवश्यक है। विवरण निम्न है –

  • आवेदक हरियाणा का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है।
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास आधार कार्ड भी होना चाहिए।
  • आय का प्रमाण पत्र का होना भी जरुरी है।
  • आवेदनकर्ता के पास निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • राशनकार्ड के लिए आवेदन करने वाले  के पास फ़ोन नंबर होना चाहिए।
  • आवेदनकर्ता को पासपोर्ट साइज फ़ोटो भी देना पड़ता है। 

Haryana Ration Card के लिए Online Apply कैसे करे

राशन कार्ड हरियाणा ऑनलाइन अप्लाई की स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया निम्न है –

  • Ration card Haryana online Apply करने के लिए सबसे पहले आपको हरियाणा राशन कार्ड वेबसाइट यानी Food Civil Supplies & Consumer Affairs Department के ऑफिशियल वेबसाइट में जाना होगा या आप दिए गये https://haryanafood.gov.in/ लिंक पर भी क्लिक कर सकते है।
  • अब आपके सामने हरियाणा  राशन कार्ड  वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा। यहाँ आपको नीचे की ओर Quick link में हरियाणा राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए Online Ration Card का विकल्प दिखाई देगा जिस पर क्लिक कर लें।
Ration Card Haryana
  • इसके बाद आपके सामने Saral Haryana Portal का होम पेज आ जायेगा। अब आपको यहाँ पर Login का  फॉर्म दिखाई देगा, लॉगिन फॉर्म के नीचे आपको Registration Here का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक कर लें।
Ration Card Haryana
  • अब आपके सामने रेजिस्ट्रेशन का फॉर्म आ जायेगा जिसमे आपको पूछी गई जानकारियों को  भरना होता है जिनमें आवेदक का नाम, ईमेल आईडी, पासवर्ड , स्टेट और कैप्चा कोर्ड डालकर Validate के बटन को क्लिक करना होता है।
Ration Card Haryana
  • अब वापस लॉगिन के पेज पर चले जाएं और Login form में लॉगिन आईडी , पासवर्ड और कैप्चा डालकर Submit कर लेना है।
  • जैसे ही आप इसे सबमिट करेंगे आपकी प्रोफाइल खुल जाएगी। अब आपको Apply For Services पर क्लिक कर लेना है। 
  • अब अगले पेज पर आपके सामने सभी तरह की सर्विसेज आ जायेगी । अब सर्च बार मे Ration Card टाइप करके सर्च करे ।  यहाँ आपको Insurance of Ration का विकल्प मिलेगा । अतः इस पर क्लिक कर लें।
  • इस पर क्लिक करते ही आपके सामने New Ration Card का फॉर्म खुल जायेगा। 
  • अब आपको Ration Card Form में मांगी गई सभी जानकारियों को भरना होगा जिनमे राशन कार्ड डिटेल्स, फैमिली डिटेल्स, आपका परमानेंट पता, बैंक डिटेल्स, गैस कनेक्शन डिटेल्स आदि को भरना होता है। 
  • इन जानकारियों को भरने के बाद अपना राशन कार्ड के लिये आवेदन पत्र को भरके Submit पर क्लिक करें। 
  • अब एक बार फिर से सभी भरी गई जानकारियों की जांच कर लें और नीचे दिये गए अटैच के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने Identity Proof, Address Proof और बाकी मांगे गए डॉक्युमनेट्स को अटैच करके अपलोड कर दें और फिर Save के बटन पर क्लिक कर लें। 
  • इस तरह आप राशन कार्ड हरियाणा ऑनलाइन अप्लाई करके अपना Ration card Haryana नंबर प्राप्त कर सकते है।

हरियाणा राशन कार्ड कैसे चेक करें (Ration card Haryana online check)

यदि आपने Haryana Ration Card के लिए अप्लाई किया है और ऑनलाइन हरियाणा राशन कार्ड चेक करना चाहते है तो आगे हम आपको हरियाणा राशन कार्ड की स्थिति चेक करने के बारे में बताने वाले है:

  • सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाएं या दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपको Track Application Status के विकल्प पर क्लिक करना है।
Ration Card Haryana
  • यहाँ क्लिक करते है अगला पेज खुल जायेगा जहाँ आप Service Type या Service Department का चयन कर लें और Application Reference Number डाल कर Submit कर दें। 
  • अब आपके सामने Haryana Ration Card Status आ जायेगा।

इस तरह आज हमने आपको राशन कार्ड हरियाणा ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है। उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह अर्टिकल जरूर पसंद आया होगा और आपको Ration Card Haryana से जुड़ी सारी जानकारियां अवश्य ही मिल गई होंगी।

Home PageClick here
Official WebsiteClick here

FAQ:

हरियाणा का राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर कौन सा है ?

हरियाणा राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर – 1800- 180-2087  और टोल फ्री नंबर 1967 है।

राशन कार्ड हरियाणा के क्या क्या लाभ है ?

राशन कार्ड का इस्तेमाल आप पहचान पत्र के रूप में कर सकते है । इसके अलावा कई अन्य जरूरी दस्तावेजों को बनवाने के लिए भी राशनकार्ड काम आता है साथ ही साथ Ration Card से आप सरकार द्वारा दी जाने वाली खाद्य प्रदाथों का लाभ भी उठा सकते है।

Leave a Comment