राशन कार्ड नाम जोड़ने हेतु फॉर्म कैसे डाउनलोड करें? | Download Ration Card Form PDF 2023 | Name add in ration card

Download Ration Card Form | Ration Card me Name add Kaise Kare | नाम जोड़ने के लिए आवेदन पत्र | राशन कार्ड फॉर्म डाउनलोड करें |

Ration Card Form 2023: नया राशन कार्ड बनवाने या राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए आवेदन फॉर्म आप अब ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें। आप इस आर्टिकल के माध्यम से जान पाएंगे कि आप ऑनलाइन राशन कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकते है। राशन कार्ड देश के सभी मध्यम वर्गीय व निम्न वर्गीय परिवारों के लिए एक लाइफ लाइन का काम करती है, क्यूंकि इसके माध्यम से हमें काफी सस्ती दरों पर प्रति माह राशन मिलता है। इसीलिए यह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है।

Ration Card Form

राशन कार्ड सरकार द्वारा जारी किया गया एक आधिकारिक दस्तावेज है, जिसके माध्यम से हमे कम दर पर राशन मिलने के साथ – साथ हमारे लिए यह एक महत्वपूर्ण दस्तावेज भी है। क्यूंकि इसका प्रयोग हम कहीं सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए भी करते है। इसीलिए यदि आपने भी अभी तक राशन कार्ड नहीं बनवाया है, तो आपको अवश्य बनवा लेना चाहिए। राशन कार्ड बनवाने के लिए हमने आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने की लिंक व प्रक्रिया नीचे बताई है।

Ration Card Form pdf Name Add संक्षिप्त विवरण

आर्टिकल का नामRation Card Name Add एंड Ration Card Form
लाभार्थी भारत देश के मध्यम व निम्न वर्गीय परिवार
उद्देश्य कम दरों में राशन उपलब्ध करवाना।
सम्बंधित विभागखाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग (FCS)
वर्ष 2022-23
संबधित राज्य सम्पूर्ण भारत
राशन कार्ड आवेदन फॉर्म पीडीएफ Ration Card Form PDF
ऑफिसियल वेबसाइट fcs.up.gov.in

राशन कार्ड बनाने व नया सदस्य जोड़ने के लिए आवश्यक दस्तावेज

राशन कार्ड बनवाने या सदस्य का नाम जोड़ने के लिए आपके पास कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों का होना आवश्यक है। जिनका विवरण निम्न है –

1 – नया राशन कार्ड बनवाने के लिए

  • परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड
  • आपके परिवार रजिस्टर की नक़ल
  • यदि आपका राशन पहले कभी बना हो तो उसकी फोटोकॉफी (यदि उपलब्ध हो।)
  • आपके ग्राम प्रधान का प्रमाण पत्र। (यदि आपके आईडी पर स्थानीय पता न हो।)

2 – नवजात शिशु का नाम जोड़ने के लिए।

  • बच्चे / नवजात शिशु का जन्म प्रमाण पत्र।
  • राशन कार्ड की प्रति।
  • बच्चे के माता पिता के आईडी प्रूफ।

3 – नव विवाहिता का नाम जोड़ने के लिए

  • शादी का प्रमाण पत्र। (विवाह प्रमाण पत्र)
  • महिला का आधार कार्ड
  • महिला के पति का आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़ें

यदि आपके परिवार का राशन कार्ड बन चूका है, और अब आप अपने राशन कार्ड में अपने परिवार के किसी ऐसे सदस्य का नाम जोड़ना चाहते है, जिसका नाम उसमे नहीं है, तो इसके लिए आपको पहले राशन कार्ड लिस्ट में नाम चेक करना चाहिए। यदि लेटेस्ट लिस्ट में भी सदस्य का नाम नहीं है तो आप उसमे नया नाम जुड़वाँ व हटवा सकते है। जब परिवार के किसी बुजुर्ग या अन्य व्यक्ति का असमय निधन हो जाता है, तो उसे हटवाना पड़ता है, जबकि यदि नए बच्चे का जन्म या नवविवाहिता के आने पर नाम जुड़वाना पड़ता है। जोड़ने का विवरण नीचे दिया गया है।

राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोड़ें?

Name add in Ration Card: परिवार के सदस्यों को जोड़ने या हटाने के कारण हमने ऊपर आपको बता दिए है, इनमे से आपका कोई भी कारण हो सकता है। आप नए सदस्य को जोड़ने के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन प्रक्रिया के माध्यम से कर सकते है। ऑफलाइन माध्यम से नाम जोड़ने के लिए आपको सबसे पहले ऑफलाइन फॉर्म (name add in ration card form) को डाउनलोड करना हगा, इसके बाद इसे भरकर व नजदीकी खाद्य आपूर्ति के कार्यालय में जमा करके अपने परिवार के सदस्य का नाम जुड़वाँ सकते है।

Ration Card Form में नाम जोड़ने की ऑफलाइन प्रक्रिया

राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जोड़ने के लिए आपको सबसे पहले अपने गांव के राशन विक्रेता के दुकान पर या नजदीकी खाद्य आपूर्ति के कार्यालय पर जाना होगा। यहां से आवेदन फॉर्म लेकर उसे भर ले, इसके अलावा आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट से भी राशन कार्ड में नाम जोड़ने का फॉर्म डाउनलोड आकर सकते है। स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया नीचे दी गयी है।

स्टेप 1 – आप पहले nfsa की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ या अपने निकटतम खाद्य आपूर्ति विभाग के कार्यालय से इसका आवेदन फॉर्म प्राप्त कर लें। अब आप राशन कार्ड फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें, इसके बाद आप फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को भर लें।

स्टेप 2 – आपने आवेदन फॉर्म भर लिया होगा, इसके बाद आप गांव / कसबे के राशन वितरण की दुकान पर या नजदीकी कार्यालय में अपना फॉर्म जमा करवा दें। इसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेज सलग्न कर व निर्धारित शुल्क जमा कर दें। इस कार्य में आप ग्राम प्रधान की मदद भी ले सकते है।

स्टेप 3 – अब आप फॉर्म व एप्लीकेशन फीस जमा करने के बाद रसीद भी (पावती) प्राप्त कर लें। ये रसीद बाद में आपको एप्लीकेशन का स्टेटस चेक करने में काम आएगी।

दोस्तों इस प्रकार आप अपने आवेदन फॉर्म जमा कर देंगें, इसके बाद खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा आपके एप्लीकेशन का सत्यापन किया जायेगा, आवेदन फॉर्म की सभी औपचारिकता सही पाए जाने पर आपके आवेदन को स्वीकार कर लिया जायेगा।

Ration Card Form में नाम जोड़ने की ऑनलाइन प्रक्रिया

Name add in Ration Card – राशन कार्ड में नाम जोड़ने की प्रक्रिया सभी राज्यों में उपलब्ध नहीं है, ऑनलाइन व्यवस्था कुछ राज्यों ने शुरू की है, आपके लिए सबसे उपयुक्त तरीका ऑफलाइन फॉर्म के माध्यम से है। जिन राज्यों में राशन कार्ड में ऑनलाइन नाम जोड़ने की व्यवस्था उपलब्ध है, वे खाद्य आपूर्ति विभाग की वेबसाइट पर जाकर नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करके राशन कार्ड में अपना नाम जोड़ सकते है।

स्टेप 1 – नाम add करने के लिए आप पहले अपने राज्य के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ। होम पेज पर आने के बाद आप राशन कार्ड सेक्शन पर जाएँ।

स्टेप 2 – इसके बाद आप नए सदस्यों को जोड़े ऑप्शन पर क्लिक करें। अब आपके सामने नाम अपडेट के लिए विकल्प दिखाई देगा। आप वह पर क्लिक करें, अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जायेगा। आपको फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारियों को भरना होगा, इसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर दें।

स्टेप 3 – अब आप सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आप अपना आवेदन फॉर्म सबमिट कर दें। अब आपको यहां पर एक रिफरेन्स नंबर मिलेगा। रिफरेन्स नंबर आप अपने पास नोट कर लें, इससे आप भविष्य में अपने आवेदन का स्टेटस चेक कर पाएंगे। इस प्रकार कुछ दिनों में आपके राशन कार्ड में परिवार के सदस्य का नाम अपडेट हो जायेगा।

ये भी पढ़ें –

बिहार राशन कार्ड लिस्ट

झारखण्ड राशन कार्ड लिस्ट

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट

Ration Card Name Add PDF Form कैसे Download करें?

राशन कार्ड बनवाने या पहले से बने राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जोड़ने के लिए राशन कार्ड फॉर्म नेशनल फ़ूड सिक्योरिटी पोर्टल (nfsa) के आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है, इसके अलावा आप संबधित राज्य की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी इसे डाउनलोड कर सकते है। राशन कार्ड फॉर्म आप हमारे द्वारा यहां दी गयी लिंक के माध्यम से भी डाउनलोड कर सकते है।

ration card form download

राशन कार्ड आवेदन फॉर्म – यहां क्लिक करें।

देश के विभिन्न राज्यों के राशन कार्ड से संबधित आधिकारिक वेबसाइट

यहां पर हमने देश के लगभग सभी राज्यों के राशन से संबधित आधिकारिक वेबसाइट दी है, आप देश के किसी भी राज्य के रहने वाले हो तो आप इस वेबसाइट पर जाकर अपने राशन कार्ड से संबधित जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकते है।

राज्यआधिकारिक वेबसाइट
अरुणाचल प्रदेशhttp://arunfcs.gov.in/rationcard.html
असमhttps://fcsca.assam.gov.in/
आंध्र प्रदेशhttps://epds2.ap.gov.in
बिहारhttp://epds.bihar.gov.in
चंडीगढ़https://epds.nic.in/CHD/epds
छत्तीसगढ़https://khadya.cg.nic.in/
गुजरातipds.gujarat.gov.
गोवाhttp://goacivilsupplies.gov.in/
दिल्लीhttps://nfs.delhi.gov.in/
हिमाचल प्रदेशhttps://epds.co.in/
हरियाणाhttps://hr.epds.nic.in
झारखंडaahar.jharkhand.gov.in
कर्नाटकahara.kar.nic.in
केरलhttps://civilsupplieskerala.gov.in
महाराष्ट्रrcms.mahafood.gov.in
मध्य प्रदेशhttp://samagra.gov.in
मेघालयhttp://megfcsca.gov.in/
मणिपुरhttp://epds.nic.in/MNRPT/epds#
मिजोरमmizorampds.nic.in
नागालैंडhttp://fcsnagaland.gov.in
उड़ीशाhttp://pdsodisha.gov.in
पंजाबfoodsuppb.gov.in
राजस्थानhttp://food.raj.nic.in
सिक्किमhttp://sikkimfcs-cad.gov.in/
तमिलनाडुwww.tnpds.gov.in
तेलंगाना www.tnpds.gov.in
उत्तर प्रदेशhttps://fcs.up.gov.in
त्रिपुराhttp://fcatripura.gov.in/
उत्तराखंडhttps://fcs.uk.gov.in/
पश्चिम बंगालhttps://wbpds.gov.in

राशन कार्ड फॉर्म से संबधित प्रश्न

प्रश्न 1 – क्या मैं नया राशन कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड कर सकता हूँ ?

उत्तर – हाँ, देश के किसी राज्य का व्यक्ति भी राशन कार्ड फॉर्म ऑनलाइन डाउनलोड कर सकता है। आप nfsa की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर राशन कार्ड पीडीएफ डाउनलोड कर सकते है।

प्रश्न 2 – क्या में अपने राशन कार्ड में नवजात शिशु का नाम जुड़वाँ सकता हूँ?

उत्तर – हाँ, आप अपने राशन कार्ड कार्ड में सदस्यों के नाम जुड़वाँ व कटवा सकते है। इसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल की मदद ले सकते है।

error: Content is protected !!
फ्री शौचालय बनवाने के लिए सरकार दे रही ₹12000 की आर्थिक सहायता, जल्दी देखें CTET 2024 Exam: देखें कब तक जारी होंगे सीटीईटी एडमिट कार्ड सीएसआईआर भर्ती 2024 के लिए ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई (स्टेप बाय स्टेप) CSIR Recruitment 2024: सीएसआईआर ने निकाली भर्ती