राजस्थान भू-नक्शा पोर्टल 2023 | Rajasthan Bhu Naksha Online Download

Rajasthan Bhu Naksha: राजस्थान राजस्व विभाग द्वारा राज्य के नागरिकों और किसानों को उनकी खेती जमीन व घर के जमीन की ऑनलाइन जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए एक ऑनलाइन भूलेख भू नक्शा पोर्टल बनाया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से राजस्थान का कोई भी व्यक्ति अपने जमीन का नक्शा ऑनलाइन राजस्थान भू-नक्शा पोर्टल पर जाकर चेक कर सकता है।

Rajasthan Bhu Naksha

राजस्थान भू-नक्शा की मदद से आप घर बैठे राज्य के सभी जिलों की जमीन का नक्शा व इससे जुडी जानकारी ऑनलाइन डाउनलोड व देख सकते है, ये सभी जानकारिया आप इस पोर्टल पर निःशुल्क देख सकते है। इस आर्टिकल में हमने भू नक्शा राजस्थान के बारे में विस्तृत जानकारी दी है। आप इस आर्टिकल की मदद से अपने लैंड / जमीन का ऑनलाइन नक्शा देख पायेंगें। इसीलिए कृपया आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

राजस्थान भू-नक्शा पोर्टल 2023

राजस्थान भू-नक्शा पोर्टल की शुरुआत राज्य सरकार द्वारा की गई है। भू-नक्शा के माध्यम से आप अपने जमीन से जुडी कहीं जानकारियां प्राप्त कर सकते है, जैसे जमीन में किसका नाम है, कौन-कौन उसमे हिस्सेदार है, प्रकार आदि की जानकारी आप नक्शा पर पता कर सकते है। आज देश के अन्य राज्यों ने भी सी तरह के पोर्टल बनाये है, इससे लोगों को भूमि जानकारी जानने में काफी मदद मिलती है।

उत्तर प्रदेश भू नक्शा

Rajasthan Bhu Naksha 2023 Highlight

योजना का नामराजस्थान भू-नक्शा
योजना का लाभऑनलाइन जमीन का नक्शा और जानकारी लेने की सुविधा
योजना के लाभार्थीराजस्थान के नागरिक
योजना का संचालनराजस्थान राजस्व विभाग द्वारा
आधिकारिक वेबसाइटयहाँ क्लिक करें

राजस्थान भू नक्शा के लाभ

राजस्थान भू नक्शा पोर्टल बनाये जाने से राज्य के लोगों को कहीं फायदे हुए है, जिनका विवरण नीचे दिया गया है –

  • राज्य के लोगों को भू नक्शा निकलने के लिए उन्हें अब सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पढ़ते है।
  • राज्य के लोग अब अपने घर बैठे अपने मोबाइल द्वारा ही भू नक्शा भूलेख खतौनी आदि को ऑनलाइन चेक कर सकते है।
  • किसानों को इसकी अक्सर आवश्यकता पढ़ती रहती है, ऑनलाइन पोर्टल आने से अब किसानों को अनावश्यक सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पढ़ते है।
  • राज्य निवासियों को अब भूमि नक्शा निकालने के लिए होने वाले खर्च की बचत होती है।

राजस्थान भू-नक्शा से जमीन का नक्शा कैसे निकालें?

राजस्थान भू-नक्शा पोर्टल की मदद से अपने जमीन का नक्शा इस तरह से निकाल सकते है। यह है वो सामान्य प्रक्रिया। 

Step 1 – इसके लिए सबसे पहले इस वेबसाइट पर आना होता है। 

Step 2 – इस वेबसाइट पर आने के बाद आप एक नए पेज पर आ जाते है। 

Step 3 – इस पेज पर आने के बाद आपको अपना जिला, ब्लाक, ग्राम पंचायत और गाँव के नाम का चुनाव करना होता है। इन सभी विकल्पों का चयन करने के बाद आपके सामने आपके गॉव का भू नक्शा खुल जायेगा। यहां पर आप अपने खेत पर क्लिक करें। (नीचे स्क्रीन शॉट दिया है।)

Rajasthan Bhu Naksha check

Step 4 – जैसे ही आप अपने खेत के प्लाट पर क्लिक करेंगे, जानकारी के बारे में सर्च करते है तो उसके बाद उस पुरे गाँव का एक नक्शा आपकी स्क्रीन पर दिखने लगता है और साथ आपके गाँव के पुरे खतों की जानकारी भी।

Rajasthan Bhu Naksha plot details

स्टेप 5 – भू नक्शा डाउनलोड / रिपोर्ट देखें।

Rajasthan Bhu Naksha pdf

इस जानकारी में से आपको अपने प्लाट की जानकारी खोजनी होती है। उसके बाद आप आपने उस प्लाट का नक्शा देख सकते है और उसे डाउनलोड भी कर सकते है। इसके बाद इस नक़्शे की आप नक़ल भी ले सकते है। 

राजस्थान भू-नक्शा से नक़्शे सहित नक़ल कैसे निकालें?

राजस्थान भू-नक्शा पर भूमि के नक़्शे के अलावा इस पोर्टल के माध्यम से जमीन से जुडी जानकारी निकाल सकते है। इस तरह से निकाल सकते है जमीन की नक़्शे सहित नक़ल। 

  • Step 1 – इसके लिए सबसे पहले इस वेबसाइट पर आना होता है। 
  • Step 2 – इस वेबसाइट पर आने के बाद आप एक नए पेज पर आ जाते है। 
  • Step 3 – इस पेज पर आने के बाद आपको अपना जिला, ब्लाक, ग्राम पंचायत और गाँव के नाम का चुनाव करना होता है।

इस पेज पर आने के बाद यहाँ पर अपने गाँव की सुचना भरनी होती है। नक़्शे का चुनाव करने के बाद, इसी पेज पर पास में जमीन के मालिक की जानकारी मिल जाती है। जमीन मालिक के नीचे ही एक आप्शन नक़ल निकालें के नाम से मिल जाता है। 

इस कॉपी को डाउनलोड करके आसानी से प्रिंट ले सकते है। 

राजस्थान भू-नक्शा पर नक़ल पर लगने वाला शुल्क

राजस्थान भू-नक्शा पोर्टल पर से अगर कोई नक़ल या जमीन की नक़ल की प्रिंट लेता है तो उसके लिए उन्हें किसी भी तरह का कोई शुल्क देने की आवश्यकता नही है। इस पोर्टल सभी सुविधा राजस्थान राजस्व विभाग द्वारा मुफ्त दी जाती है। 

राजस्थान के जिलों की सूची ( जहा के भू-नक़्शे ऑनलाइन उपलब्ध है)

राजस्थान के इन सभी जिलों के भू-नक्शों की सूची ऑनलाइन उपलब्ध है। 

अजमेर (Ajmer)जालौर (Jalor)
अलवर (Alwar)झालावाड़ (Jhalawar)
बांसवाड़ा (Banswara)झुंझुनू (Jhunjhunu)
बारां (Baran)जोधपुर (Jodhpur)
बाड़मेर (Barmer)करौली (Karauli)
भरतपुर (Bharatpur)कोटा (Kota)
भीलवाड़ा (Bhilwara)नागौर (Nagaur)
बीकानेर (Bikaner)पाली (Pali)
बूंदी (Bundi)प्रतापगढ़ (Pratapgarh)
चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh)राजसमंद (Rajsamand)
चुरु (Churu)सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur)
दौसा (Dausa)सीकर (Sikar)
धौलपुर (Dholpur)सिरोही (Sirohi)
डूंगरपुर  (Dungarpur)श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar)
हनुमानगढ़ (Hanumangarh)टोंक (Tonk)
जयपुर (Jaipur)उदयपुर (Udaipur)
जैसलमेर (Jaisalmer)

राजस्थान भू-नक्शा के उदेश्य

राजस्थान भू-नक्शा के यह लाभ निम्न है। 

  • राजस्थान भू-नक्शा की मदद से ऑनलाइन घर बैठे किसी भी जमीन की नक़ल निकाली जा सकती है। 
  • राजस्थान भू-नक्शा से किसी भी जमीन का नक्शा ऑनलाइन निकाल सकते है। 
  • इस पोर्टल का इस्तेमाल एकदम मुफ्त किया जा सकता है। यानी इस पोर्टल से किसी भी जगह की नक़ल मुफ्त में निकाल सकते है। 

FAQ : राजस्थान भू-नक्शा

प्रश्न 1 – क्या राजस्थान भू-नक्शा से ऑनलाइन भू नक्शा डाउनलोड किया जा सकता हैं?

उत्तर – हां! Rajasthan Bhu Naksha की आधिकारिक वेबसाइट से जमीन का नक्शा डाउनलोड किया जा सकता है। 

प्रश्न 2 – राजस्थान भू-नक्शा पर कोई भी नागरिक जमीन का नक्शा देख सकता है?

उत्तर – जीहाँ! राजस्थान राज्य के कोई भी नागरिक या किसी किसी राज्य के नागरिक की जमीन अगर राजस्थान में है तो वो इस पोर्टल की मदद से ऑनलाइन नक्शा देख सकते है। 

प्रश्न 3 – राजस्थान भू-नक्शा पर जमीन के मालिक के बारे में जानकारी ले सकते हैं?

उत्तर – जी हां! राजस्थान राज्य में किसी भी जमीन की जानकारी और उसके मालिक की जानकारी ऑनलाइन ले सकते है। इसमें जमीन के मालिक का नाम और अन्य खातेदारों का नाम मिल जाता है। 

error: Content is protected !!
फ्री शौचालय बनवाने के लिए सरकार दे रही ₹12000 की आर्थिक सहायता, जल्दी देखें CTET 2024 Exam: देखें कब तक जारी होंगे सीटीईटी एडमिट कार्ड सीएसआईआर भर्ती 2024 के लिए ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई (स्टेप बाय स्टेप) CSIR Recruitment 2024: सीएसआईआर ने निकाली भर्ती