प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2023 | PM Ujjwala Yojana Online Apply, Application Form

PM Ujjwala Yojana 2023 : प्रधानमंत्री उज्जवला योजना केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य देश के प्रत्येक परिवार तक LPG गैस कनेक्शन पहुंचाना है. इस योजना के तहत महिलाओं को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन प्रदान किए जाते हैं. उज्जवला योजना आज केंद्र सरकार की सबसे अधिक लोकप्रिय और सफल योजनाओं में से एक है. इस योजना का लाभ अब तक देश के करोड़ों गरीब महिलाओं को मिल चुका है. अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो इस आलेख को पूरा अवश्य पढ़ें. आगे हम आपको प्रधानमंत्री उज्जवला योजना क्या है, इसके उद्देश्य, लाभ, पात्रता व शर्तें, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन की प्रक्रिया तथा PMUY से जुड़े नए अपडेट्स के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे.

◆ Pradhan Mantri Ujjwala Yojana क्या है?

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की शुरुआत “स्वच्छ ईंधन, बेहतर जीवन” टैगलाइन के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 1 मई 2016 को की गई थी. आज भी देश की एक बड़ी आबादी भोजन पकाने के लिए LPG गैस के बजाय लकड़ी-कोयला जैसे पारंपरिक ईंधन का प्रयोग करती है, जिससे होने वाले धुएँ की वजह से घरेलू महिलाओं व बच्चों को विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ऐसे में इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवार के किचन तक रसोई गैस कनेक्शन पहुंचाना है. इस योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को निःशुल्क गैस सिलेंडर कनेक्शन प्रदान किए जाते हैं. इसके लिए महिला के बैंक अकाउंट में ₹1600 भेजे जाते हैं. PMUY का संचालन पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा किया जाता है.

PM Ujjwala Yojana

PMUY देश के सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में लागू है. ऐसे परिवार जो गरीबी रेखा से नीचे (BPL या इससे नीचे) श्रेणी में आते हैं तथा जिनके पास पहले से कोई LPG कनेक्शन नहीं है वे इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. इस योजना का लाभ घर की महिलाओं के नाम पर दिया जाता है, जिसकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए सरकारी आंकड़ों के अनुसार पीएम उज्जवला योजना के तहत अब तक 9.5 करोड़ से अधिक रसोई गैस कनेक्शन वितरित किए जा चुके हैं.

◆ प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 नए अपडेट्स 2023

1 मई 2016 को उज्जवला योजना लांच होने के बाद सरकार ने मार्च 2020 तक देश के 8 करोड़ गरीब परिवारों तक इस योजना का लाभ पहुंचाने का लक्ष्य रखा था, लेकिन समय से पहले ही 7 सितंबर 2019 को इस लक्ष्य को पूरा कर लिया गया. इसके बावजूद आज भी देश की आबादी का एक हिस्सा रसोई गैस की पहुंच से दूर है. इसलिए 10 अगस्त 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उज्जवला योजना 2.0 की शुरुआत की. योजना के दूसरे चरण का लक्ष्य देश के 100% आबादी तक रसोई गैस कनेक्शन पहुंचाना है.

दूसरे चरण के तहत उज्जवला योजना 2.0 का लाभ मुख्य रूप से प्रवासी मजदूरों को दिया जा रहा है. ऐसे मजदूर या गरीब परिवार जो रोजी-रोटी के लिए दूसरे राज्यों में रह रहे हैं, वो एक स्वघोषणा पत्र के जरिए वर्तमान पते पर भी मुफ्त गैस सिलेंडर कनेक्शन प्राप्त कर सकते हैं. मुफ्त सिलेंडर के साथ-साथ पहली रिफिलिंग तथा हॉटप्लेट मुफ्त प्रदान किया जाएगा.

◆ PMUY के उद्देश्य

देश में आज भी गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले परिवार भोजन पकाने के लिए लकड़ी, कोयले, उपले जैसे पारंपरिक ईंधनों पर निर्भर हैं. इन ईंधनों के इस्तेमाल से होने वाले धुएं और जहरीली गैसों की वजह से भोजन पकाने वाली महिलाओं और घर के बच्चों को विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है. साथ ही ये ईंधन वायु प्रदुषण फैलाने के भी एक प्रमुख कारक हैं. ऐसे में PM उज्जवला योजना का उद्देश्य ऐसे परिवारों तक रसोई गैस कनेक्शन पहुंचाना है, जो अपने निजी पैसे से रसोई गैस कनेक्शन लेने में असमर्थ हैं.

भोजन पकाने में इस्तेमाल होने वाले लकड़ियों के लिए बड़ी संख्या में वृक्षों की कटाई की जाती है, जिससे हमारे पर्यावरण पर भी बुरा असर पड़ता है. इस योजना का उद्देश्य इन वृक्षों की कटाई रोकना भी है.

◆ लाभ

• इस योजना का सबसे ज्यादा लाभ ऐसे परिवार को हो रहा है, जो कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण रसोई गैस कनेक्शन लेने में असमर्थ हैं.

• इस योजना के तहत गैस सिलेंडर, प्रेशर रेगुलेटर, पाइप बिल्कुल निःशुल्क दिए जाते हैं. इसके लिए ₹1600 की सहायता राशि लाभार्थी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है. उपभोक्ता को अपनी जेब से सिर्फ चूल्हे का पैसा देना होता है.

• इस योजना के तहत गैस स्टोव/चूल्हा लेने के लिए भी एकमुश्त पैसा जमा नहीं करना पड़ता है. इसके लिए भी सरकार ब्याज मुक्त EMI की सुविधा देती है.

• PMUY स्वच्छ ईंधन को बढ़वा देती है, जिससे पर्यावरण को भी फायदा मिलेगा.

• यह योजना घर की महिलाओं और छोटे बच्चों को धुएं की वजह से होने वाली बीमारियों से भी बचाएगी तथा रसोईघर को स्वच्छ व सुरक्षित बनाएगी.

◆ पात्रता एवं शर्तें :

1. इस योजना का लाभ लेने के भारत का निवासी होना अनिवार्य है.

2. निम्नलिखित में से किसी भी श्रेणी से संबंधित व्यस्क महिला इस योजना के लिए आवेदन कर सकती है :-

• अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के परिवार

• अति पिछड़ा वर्ग के परिवार

• BPL तथा AAY श्रेणी के परिवार

• SECC परिवार (AHL TIN)

• चाय बगान में काम करने वाले जनजाति

• प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थी

• द्वीप समूह में रहने वाले व वनवासी परिवार

• 14 सूत्री घोषणा के अनुसार गरीब परिवार

3. आवेदिका महिला की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.

4. परिवार में पहले से कोई रसोई गैस सिलेंडर कनेक्शन नहीं होने चाहिए.

◆ आवश्यक दस्तावेज

• आधार कार्ड

• एड्रेस प्रूफ

• BPL या AAY राशन कार्ड जिसमें आवेदिका महिला का नाम अवश्य हो.

• ई-केवाईसी (असम और मेघालय के लिए यह अनिवार्य नहीं है)

• अगर आवेदक दूसरे राज्य में रह रहे हों तो वर्तमान पते का स्वघोषणा प्रमाण पत्र

• बैंक खाता पासबुक

• पासपोर्ट साइज फोटो

• मोबाइल नंबर

◆ आवेदन की प्रक्रिया

उज्जवला योजना का लाभ लेने के लिए आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हैं. ऑफलाइन आवेदन के लिए अपने नजदीकी गैस एजेंसी जाएं और वहाँ आवेदन फॉर्म प्राप्त करें. आवेदन फॉर्म को अच्छी तरह भरने के बाद इसके साथ सभी जरूरी दस्तावेज अटैच करें तथा इसे उसी एजेंसी में जाकर जमा कर दें जहाँ से आपने आवेदन प्राप्त किया था.

ऑनलाइन आवेदन के लिए आप नजदीक CSC केंद्र या अटल सेवा केंद्र जा सकते हैं. आप चाहें तो स्वयं भी अपने मोबाईल/लैपटॉप के माध्यम से घर बैठे PMUY ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. आगे हम आपको ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया step by step बताएंगे.

◆ PM Ujjwala Yojana Online Apply Step by Step Process :

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना ऑनलाइन आवेदन के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स के अनुसार आगे बढ़ें :-

• सबसे पहले अपने ब्राउजर में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmuy.gov.in पर जाएं.

• होम पेज पर Apply for New Ujjwala 2.0 Connection के ऑप्शन पर क्लिक करें.

PM Ujjwala Yojana

• इस पेज पर नीचे “Online Portal” का लिंक दिखेगा, इस पर क्लिक करें.

• अब आपके सामने Indane, Bharatgas और HP Gas नाम से तीन ऑप्शन आएंगे. आप जिस भी कंपनी से अपना कनेक्शन लेना चाहते हैं, उसके सामने Click here to apply पर क्लिक करें.

PM Ujjwala Yojana

• क्लिक करते ही आप संबंधित कंपनी की वेबसाइट पर चले जाएंगे.

• अब होम पेज पर Register For LPG Connection का ऑप्शन दिखेगा. इसपर क्लिक करने के बाद मांगी गई सभी जानकारियां व दस्तावेज अपलोड करके ऑनलाइन फॉर्म Submit करें.

• इस तरह आप काफी आसानी से उज्जवला योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे.

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना

पीएम किसान योजना

◆ Pradhan Mantri Ujjwala Yojana Form PDF Download Link :

अगर आप प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको निम्नलिखित फॉर्म की आवश्यकता पड़ेगी. इन सभी फॉर्म को डाउनलोड करके इसका प्रिंट आउट निकाल लें तथा इसे भरकर संबंधित गैंस एजेंसी में जमा कर दें :-

• UJJWALA KYC Form – https://www.pmuy.gov.in/documents/Ujjwala-KYC.pdf

• Supplementary KYC & Undertaking – https://www.pmuy.gov.in/documents/Supplementary%20KYC.pdf

• Self Declaration For Migrants (Annexure |) – https://www.pmuy.gov.in/documents/Annexure%20I.pdf

• Pre-Installation (Annexure ||) – https://www.pmuy.gov.in/documents/Annexure%20II.pdf

◆ Helpline Number :

इस आलेख में हमने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां देने की पूरी कोशिश की है. फिर भी अगर आपका कोई प्रश्न रह गया हो या आवेदन करने में कोई समस्या आ रही हो तो आप नीचे दिए गए टॉल फ्री हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं :-

• UJJWALA Helpline : 1800 266 6696

• LPG Emergency Helpline : 1906

Leave a Comment