प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 2023 | PM Suraksha Bima Yojana Application, Claim Form

PM Suraksha Bima Yojana 2023 (प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना): दोस्तों जैसा कि आप जानते है आज के समय में हमारा जीवन पूर्ण रूप से सुरक्षित नहीं है पिछले कुछ वर्षों में देश में कोरोना महामारी के कारण कितने लोगों की जान चली गई थी। और आये दिन कभी किसी दुर्घटना तो कभी कोई बीमारी के कारण असमय लोगों की मृत्यु हो जाती है। ऐसे में लोगों को अपना सुरक्षा बीमा करवाना बहुत ही ज्यादा जरूरी हो जाता है। लेकिन देश का हर नागरिक आर्थिक रूप से इतना सक्षम नहीं होता है कि वह अपना बीमा (Insurance) करवा सके। इसलिए सरकार द्वारा देश के प्रत्येक व्यक्ति के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना को आरंभ किया गया है।

PM Suraksha Bima Yojana

आगे इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana 2023 का लाभ ले सकते हैं। इसके साथ ही हम आपको प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना क्या है, इसके लाभ, योजना का उद्देश्य, निर्धारित पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, प्रधानमंत्री दुर्घटना बीमा योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना क्लेम कैसे करें (PMSBY Claim Form Pdf Download) आदि के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं। इसलिए कृपया आप आज के इस लेख को ध्यानपूर्वक पूरा अवश्य पढ़ें।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 2023

हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा देश के नागरिकों को सुरक्षा बीमा प्रदान करने के लिए 8 मई 2015 को पीएम सुरक्षा बीमा योजना का शुभारंभ किया गया था। PMSBY योजना में आवेदन करने के पश्चात लाभार्थी को प्रतिवर्ष ₹20 की प्रीमियम का भुगतान करना होता है। जिसके बाद उन्हें 1 लाख रुपए से लेकर 2 लाख रुपए तक की सुरक्षा बीमा कवर प्रदान की जाती है। यानी आप मात्र 20 रुपये का वार्षिक प्रीमियम देकर ₹200000 तक का insurance करवा सकते हैं। 

अगर आपने अभी तक अपना बीमा नहीं करवाया है और आप कोई सस्ता बीमा पॉलिसी की तलाश कर रहे हैं, तो PM Suraksha Bima Yojana आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है। इस योजना का लाभ 18 वर्ष से लेकर 70 वर्ष की आयु तक के सभी व्यक्ति ले सकते हैं। आगे हम आपको बताएंगे कि कैसे आप घर बैठे पीएम सुरक्षा बीमा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana 2023 Overview

योजना का नामप्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
किसने शुरू कियाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 
कब शुरू हुआ8 मई 2015 
लाभार्थीदेश की गरीब जनता
उद्देश्यनागरिकों को दुर्घटना बीमा प्रदान करना। 
बीमा राशि1 लाख से 2 लाख रूपये तक 
आयुसीमा18 से 70 वर्ष 
हेल्पलाइन नंबर1800-180-1111 / 1800-110-001
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफलाइन 
आधिकारिक वेबसाइटयहाँ क्लिक करें 

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा स्कीम 2023 का उद्देश्य

दोस्तों आज के समय में लोगों के लिए जीवन जीना भी काफी रिस्की हो गया है हम अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं करते। आये दिन हम दुर्घटनाओं की खबर सुनते रहते हैं। इसके अलावा बीमारियों का भी डर बना रहता है जैसा कि आपने पिछले कुछ वर्षो में देखा कि कोविड-19 महामारी के कारण कितने लोगों की जान चली गई। इस संक्रमण के दौरान सभी लोगों के मन में अपने जान का डर बना रहता था। अगर किसी व्यक्ति की जान चली जाती है तो उनके परिवार पर आर्थिक संकट आ जाता है। 

ऐसे में बीमा कवर उनके लिए एक सहारा बन सकता है। लेकिन बहुत से लोग अपनी गरीबी स्थिति के कारण बीमा कंपनियों की बीमा पॉलिसी के साथ जुड़ने में असमर्थ होते हैं। इसलिए सरकार द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना को शुरू किया गया है ताकि देश का हर एक नागरिक अपना सुरक्षा बीमा करवा सके। इस योजना के अंतर्गत यदि बीमा धारक व्यक्ति की किसी कारणवश मृत्यु हो जाती है तो उनके परिवार / नॉमिनी को बीमा कवर की रकम दी जाती है।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लाभ एवं विशेषताएं

  • इस सुरक्षा बीमा योजना का लाभ देश के सभी वर्ग के लोग ले सकते हैं।
  • इस योजना में आप मात्र ₹20 का प्रीमियम देकर ₹200000 तक का सुरक्षा बीमा कवर प्राप्त कर सकते हैं।
  • यदि व्यक्ति की किसी दुर्घटना में या किसी अन्य हादसे में मृत्यु हो जाती है तो उनके परिवार या नॉमिनी को 2 लाख रुपये तक का बीमा राशि उपलब्ध कराया जाता है।
  • यदि बीमा धारक किसी दुर्घटना में आंशिक रूप से अपंग होता है तो उसे ₹100000 का बीमा कवर दिया जाता है।
  • इस योजना के माध्यम से गरीब वर्ग के लोगों को सरकार द्वारा सुरक्षा बीमा प्रदान किया जा रहा है ताकि अगर दुर्भाग्यवश किसी व्यक्ति की मृत्यु या विकलांग हो जाते है तो उनके परिवार को आर्थिक मदद पहुंचाया जा सके।
  • पीएमएसबीवाई बीमा के लिए आप घर बैठे ऑनलाइन सुविधा के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

PMSBY Yojana के नियम व शर्तें

  • पीएम सुरक्षा बीमा योजना की अवधि 1 वर्ष की होती है इस अवधि के बाद नवीनीकरण (रिन्यू) किया जाता है।
  • PMSBY Scheme के अंतर्गत बीमा कवर की अवधि 1 जून से 31 मई निर्धारित की गई है।
  • नवीनीकरण के समय आपके खाते में उपयुक्त राशि नहीं होने की स्थिति में पॉलिसी रद्द की जा सकती है।
  • जिस बैंक अकाउंट द्वारा आपके प्रीमियम (किस्त) काटी जाती है उस बैंक खाते के बंद हो जाने की स्थिति में भी बीमा पॉलिसी रद्द की जा सकती है।
  • यदि आपका एक से अधिक बचत खाता है तो आप केवल एक ही खाते से इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
  • जब आप 70 वर्ष की आयु पूरी कर लेंगे तो इस बीमा कवर को समाप्त कर दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 2023 के लिए पात्रता (Eligibility)

सरकार द्वारा PM Suraksha Bima Scheme का लाभ लेने के लिए कुछ पात्रताएं भी निर्धारित की गई है। यदि आप इस पात्रता के अनुरूप है तो आप इस योजना में आवेदन करने के लिए पात्र माने जाएंगे।

  • पीएम सुरक्षा बीमा योजना का लाभ लेने के लिए उम्मीदवार भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • PMSBY योजना आयुसीमा: इस बीमा योजना के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष से लेकर 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार को प्रीमियम के ऑटो डेबिट हेतु एक सहमति पत्र पर भी हस्ताक्षर करना होता है। जिसके बाद प्रतिवर्ष आपके खाते से प्रीमियम की राशि स्वयं कट जाएगी।
  • आवेदक के पास किसी भी बैंक में एक सक्रिय बचत खाता (saving account) होना चाहिए।

PM Suraksha Bima Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज

इस सुरक्षा बीमा योजना में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास निम्नलिखित सभी दस्तावेज उपलब्ध होना चाहिए तभी वह सफलतापूर्वक आवेदन कर पाएंगे। दस्तावेजों की सूची इस प्रकार है –

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पहचान प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता पासबुक
  • मोबाइल नंबर (आधार कार्ड से लिंक हो)
  • पासपोर्ट साइज फोटो

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 2023 में आवेदन कैसे करें

देश के ऐसे इच्छुक नागरिक जो प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं, वह अपने क्षेत्र के किसी भी बैंक में जाकर PMSBY Scheme के तहत आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आपको नीचे बताये गए दिशानिर्देशों का अनुसरण करना होगा –

  • Suraksha Bima Yojana में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको जन सुरक्षा के अधिकारिक वेबसाइट https://www.jansuraksha.gov.in/ पर जाना होगा।
  • अब इस वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद आपको Forms के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर एक नया page खुल जाएगा। 
  • यहां आपको प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने Forms for Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana का पेज खुलेगा।
  • इस पेज पर आपको एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करना है। इसके बाद यहां आपको कई सारी भाषाओं में एप्लीकेशन फॉर्म पीडीएफ का लिंक दिखाई देगा।
  • आप अपनी आवश्यकतानुसार भाषा का चयन करें। चयन करते ही आपकी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का एप्लीकेशन फॉर्म pdf खुल जाएगा।
  • अब आप इस Application Form Pdf को डाउनलोड करके इसका प्रिंट निकाल ले।
  • अब इस फॉर्म में आपको पूछे गए सभी जानकारियों को ध्यान पूर्वक भर लेना है। जैसे – अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, जन्मतिथि, आधार नंबर, बैंक खाता विवरण, नॉमिनी का नाम आदि।
  • इस आवेदन फॉर्म को पूर्ण रूप से भर लेने के बाद सभी आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न कर ले।
  • इसके बाद आप इस फॉर्म को बैंक में जाकर जमा कर दें। (जिस बैंक में आपका खाता है उसी बैंक में आपको फॉर्म जमा करना है)

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना क्लेम कैसे करें

Pradhanmantri Suraksha Bima Yojana Claim: यदि आपने ₹20 का वार्षिक प्रीमियम देकर इस योजना के तहत दुर्घटना बीमा करवाया है और बीमा धारक की किसी दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो नामित व्यक्ति ₹200000 की दावा राशि प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ औपचारिकता पूरी करनी होती है। बीमा धारक ने जिस भी बैंक द्वारा बीमा करवाया है वहां जाकर आपको एक PMSBY Claim Form भरना होगा। 

जिसके बाद बैंक द्वारा आपके प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना क्लेम फॉर्म को बीमा कंपनी के पास भेज दिया जाएगा। फिर बीमा कंपनी द्वारा कुछ औपचारिकता पूरी की जाएगी जिसके बाद  पीएमएसबीवाई के बीमा कवर की राशि को नामित व्यक्ति (Nominee) के बैंक खाते में भेज दिया जाएगा। Pmsby Claim form Online डाउनलोड करके भी आप पीएमएसबीवाई क्लेम कर सकते हैं। जिसकी पूरी प्रक्रिया हम आपको आगे बताने वाले है।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) क्लेम फॉर्म 2023 

  • PMSBY Claim Form ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको जन सुरक्षा की ऑफिशियल वेबसाइट jansuraksha.gov.in पर जाना होगा।
  • इस वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर forms के विकल्प का चयन करें।
  • चयन करते ही आप एक नए पेज पर आ जाएंगे। यहां आपको “Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana” पर क्लिक करना है।
  • अब अगले पेज पर आपको एप्लीकेशन फॉर्म और क्लेम फॉर्म का दो विकल्प दिखाई देगा।
  • यहां आपको Claim Forms के विकल्प पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आपके सामने कई सारी भाषाएं खुलकर आ जाएगी। आप अपनी भाषा का चयन करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना क्लेम फॉर्म pdf खुलकर आ जाएगा। आप इसे डाउनलोड व प्रिंट कर ले।
  • इसके बाद आपको क्लेम फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारियों को भर कर लेना है। जैसे नाम, पता, बैंक खाता संख्या, दुर्घटना का दिन / तिथि और समय, घटना का स्थान, मृत्यु की तिथि आदि।
  • इस form में सभी विवरण भर लेने के बाद मांगे गए दस्तावेजों को फॉर्म के साथ संलग्न कर ले।
  • अब आप इस पीएमएसबीवाई क्लेम फॉर्म को बैंक में जाकर जमा कर दें।
  • इसके बाद बैंक द्वारा आगे कुछ औपचारिकताओं को पूरा करके दावा राशि को नॉमिनी के खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

केरल लाटरी रिजल्ट

फ्री फायर रिडीम कोड

सुकन्या समृद्धि योजना

FAQ – Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana 2023

प्रश्न 1. PMSBY का फुल फॉर्म क्या है?

उत्तर. PMSBY का फुल फॉर्म Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana (प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना) है। यह एक केंद्र सरकार द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा योजना है।

प्रश्न 1. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना हेल्पलाइन नंबर क्या है?

उत्तर. यदि इस PMSBY बीमा योजना से संबंधित आपको किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ता है तो आप इसके लिए सरकार द्वारा जारी की गई हेल्पलाइन नंबर / टोल फ्री नंबर 1800-180-1111 या 1800-110-001 पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Comment