पीएम किसान 12वीं किश्त जारी | PM Kisan 12th Installment Date | 2022

PM Kisan 12th Installment Date: केंद्र सरकार द्वारा किसानों को दी जाने वाली पीएम किसान की 12किस्त को जारी कर दिया गया है। 17 अक्टूबर को दिल्ली में आयोजित क्रायक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर किए। जैसा कि आपको पता होगा कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों को आर्थिक सहायता के रूप में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रति वर्ष 6000/- रूपये की सहायता की जाती है। इस योजना के अंतर्गत किसानों को प्रत्येक तिमाही में 2000/- रूपये की तीन समान किस्तों में दिए जाते है।

PM Kisan 12th Installment Date

इस योजना के तहत किसानों इससे पहले 2-2 हजार की कुल 11 किश्त भेजी जा चुकी थी। अब किसानों 17 अक्टूबर को 12वीं किस्त को ट्रांसफर कर दिया गया है। इस आर्टिकल में हमने पीएम किसान 12वीं किस्त के बारे में बात की है, जैसे पीएम किसान की 12वीं किस्त कैसे चेक करें, यदि आपका पैसा रुका है, तो आप अपनी ई-केवईसी कैसे करवा सकते है, अगली क़िस्त की संभावित तिथि आदि। इसीलिए कृपया पीएम किसान के 12वीं क़िस्त से संबधित इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 12वीं किश्त

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किश्त की राशि का भुगतान दीपावली या अक्टूम्बर माह के अंत तक किये जाने के संभावना है। ऐसा माना जा रहा है की दिवाली से पहले किसानों के खाते में भेज दी जायेगी। हालांकि इसमें तारीख की घोषणा नही की गई है, कि यह राशि कब तक आएगी, लेकिन संभावना है कि दीपावली या अक्टूबर माह के अंत तक किसानों के बैंक खातों में दो हजार रूपये ट्रांसफर किये जा सकते है।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना पिछली किश्तों की दिनांक

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली राशि को साल में तीन बार 2-2 की किश्त के रूप में भेजे जाता है। इसकी समय सारिणी यह है – 

किश्तसमय सारिणी
पहली किश्त1 अप्रैल से 31 जुलाई
दूसरी किश्त1 अगस्त से 30 नवम्बर
तीसरी किश्त1 दिसंबर से 31 मार्च

यह तीनों किश्त एक साल में तीन बार भेजी जाती है। यह समय और महीने अनुमानित है परन्तु इसी समय पीरियड में किश्त की राशि भेजी जाती है। 

31 मई को भेजी थी 11वीं किश्त

किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किसानों को 31 मई को भेजी गई थी। किसानों को यह राशि उनकी अपनी KYC करवाने के बाद ही भेजी गई थी। ग्याहरवी किश्त को 10,92,10,913 लाभार्थी के खातों में भेजी गई थी। 

10वीं किश्त के मुकाबले यह संख्या कम है इसका कारण है की जिन किसानों ने अपनी KYC नहीं करवाई थी उनको यह राशि नही मिली है। किसानों को अब तक 11 किश्त भेजी गई वो इन दिनांक को भेजी गई है। 

क्र संख्याक़िस्त विवरणखाते में ट्रांसफर की गई राशि का विवरण
1PM Kisan Yojana पहली किस्त1 फरवरी 2019 में जारी हुई
2PM Kisan Yojana दूसरी किस्त2 अप्रैल 2019 को जारी की गई
3PM Kisan Yojana तीसरी किस्तअगस्त 2019 में जारी हुई
4PM Kisan Yojana चौथी किस्तजनवरी 2020 में जारी हुई
5PM Kisan Yojana 5वीं किस्त1 अप्रैल, 2020 में जारी की गई
6PM Kisan Yojana छठी किस्त1 अगस्त 2020 में जारी हुई
7PM Kisan Yojana की सातवीं किस्तदिसंबर 2020 में जारी की गई
8PM Kisan Yojana की आठवीं किस्त1 अप्रैल 2021 में जारी की गई
9PM Kisan Yojana की 9वीं किस्त09 अगस्त 2021 में जारी की गयी
10PM Kisan Yojana की 10वीं किस्त1 जनवरी 2022 में जारी की गयी
11PM Kisan Yojana की 11वीं किस्त31 मई 2022 को जारी की गई
12 12वीं किस्त 17 अक्टूबर 2022 को।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का स्टेटस कैसे चेक करे

किसान सम्मान निधि योजना में अगर अपना स्टेटस देखना चाहते है तो उसे आप इस तरह से कर सकते है। 

  • Step 1 – इसके लिए आपको सबसे पहले किसान सम्मान निधि योजना की वेबसाइट पर आना होता है। 
  • Step 2 – इसके बाद इस वेबसाइट पर Former corner से Section में Beneficiary status के नाम का आप्शन मिलता है, उस पर आना होता है। 
  • Step 3 – इसके बाद इस पेज पर आप अपना मोबाइल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होता है और Get data पर Click करना होता है। 
  • Step 4 – यहाँ पर आपका बैंक का स्टेटस देख सकते है। 

किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम

12वीं किश्त हेतु KYC करना जरुरी है? 

किसानों को इस 12वीं किश्त लेने हेतु उन्हें अपनी KYC करना जरुरी है। अगर कोई किसान भाई इस हेतु अपनी KYC नहीं करवा पाता है तो उस स्तिथि में उन्हें इस योजना का लाभ नही दिया जाएगा। 

PM किसान सम्मान निधि योजना हेतु KYC कैसे करे

अगर आपने अब तक किसान सम्मान निधि योजना हेतु KYC नही की है तो उसे आप इस तरह से आसानी से कर सकते है। 

  • Step 1 – इसके लिए आपको सबसे पहले किसान सम्मान निधि योजना की वेबसाइट पर आना होता है। 
  • Step 2 – इसके बाद इस वेबसाइट पर eKYC के नाम का आप्शन मिलता है, उस पर आना होता है। 
  • Step 3 – इसके बाद इस पर आने के बाद यहाँ पर आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना होता है। 
  • Step 4 – आधार कार्ड नंबर सर्च करने के बाद आधार कार्ड से जुडी जानकारी और किसान का नाम दिख जाएगा जिसके बाद इसमें अपनी KYC कर सकते है। 

पीएम किसान निधि योजना

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना हेल्पलाइन

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अगर कोई समस्या आती है तो उसके लिए आप इन हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है। 155261, 1800115526 या 011-23381092 यह वो नंबर है जिस पर आप कॉल कर के 12वी किसान सम्मान निधि किश्त के बारे में जानकारी ले सकते है। 

FAQ : PM Kisan 12th Installment Date

प्रश्न 1 – किसान सम्मान निधि योजना क्या है ?

उत्तर – किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक योजना है। इस योजना के तहत किसानों को हर साल 3 किश्त में 6 हजार रूपये आर्थिक सहायता के तौर पर भेजे जाते है। ऐसे किसान जो जरूरतमंद है और उन्हें खेती करने हेतु पैसो की जरूरत होती है। उन्हें यह राशि भेजी जाती है। 

प्रश्न 2 – किसान सम्मान निधि योजना के लिए पात्रता –

उत्तर – प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन करने हेतु इन पात्रताओं का होना जरुरी है। 
– भारतीय किसान इस योजना में आवेदन आकर सकते है। 
– अगर किसी किसान के पास 2 एकड़ से कम जमीन है तो वो ही किसान इस योजना में आवेदन कर सकते है। 
– किसानों के पास अपना आधार कार्ड होना जरुरी है। 
– अगर किसी किसान के पास उसके घर के सदस्य के पास सरकारी नौकरी है तो ओ ही इस योजना में आवेदन कर सकते है। 

Leave a Comment

error: Content is protected !!
फ्री शौचालय बनवाने के लिए सरकार दे रही ₹12000 की आर्थिक सहायता, जल्दी देखें CTET 2024 Exam: देखें कब तक जारी होंगे सीटीईटी एडमिट कार्ड सीएसआईआर भर्ती 2024 के लिए ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई (स्टेप बाय स्टेप) CSIR Recruitment 2024: सीएसआईआर ने निकाली भर्ती