नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023 – NREGA JOB CARD List Online Apply, Registration

NREGA JOB CARD List 2023 : राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना या नरेगा (NREGA) भारत सरकार द्वारा संचालित की जाने वाली एक रोजगार गारंटी योजना है. इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के मजदूरों या श्रमिकों को साल में न्यूनतम 100 दिन रोजगार की गारंटी दी जाती है. इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिकों को सरकार एक कार्ड प्रदान करती है, जिसे NREGA Job Card कहा जाता है. सरकार द्वारा समय-समय पर नए लाभार्थियों को शामिल करके NREGA Job Card List जारी की जाती है. अगर आपने भी इस कार्ड के लिए अप्लाई किया है, तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसकी नई लिस्ट चेक कर सकते हैं.

NREGA JOB CARD List

इस आलेख में आज हम आपको नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट चेक करने का तरीका, इस कार्ड के फायदे, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज तथा आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे.

◆ NREGA Job Card 2023 :

नरेगा जॉब कार्ड की शुरुआत भारत सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005 के अंतर्गत की गई थी. पहले इसे ही मनरेगा (MGNREGA) भी कहा जाता था. इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले व्यस्क मजदूर, अकुशल श्रमिक को प्रत्येक वित्तीय वर्ष में कम से कम 100 दिनों का रोजगार गारंटी प्रदान करना है. यह योजना कार्ड धारकों को आजीविका चलाने के लिए रोजगार की सुरक्षा देती है. इस योजना का संचालन ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा किया जाता है.

नरेगा जॉब कार्ड में कार्ड धारक की पूरी डिटेल रहती है, जैसे-नाम, पता, काम किए गए दिनों की संख्या, मजदूरी भुगतान की डिटेल आदि. साथ ही इसमें एक Unique ID Number होता है, जिसे डालते ही नरेगा कार्ड में दर्ज की गई सारी डिटेल सामने आ जाती है.

अगर आप इस योजना के लिए पंजीकृत हैं, तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना नया जॉब कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. अगर आपने हाल ही में इसके लिए आवेदन किया है तो नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट अवश्य चेक कर लें. अगर आपका नाम इस लिस्ट में है, तभी आपको योजना का लाभ मिल पाएगा.

राजस्थान नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना

◆ नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट :

सरकार समय-समय पर अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नए आवेदनों के आधार पर लाभार्थियों की लिस्ट जारी करती रहती है. अगर आपने भी इसके लिए आवेदन किया है, तो लिस्ट में अपना नाम अवश्य चेक कर लें. इस लिस्ट में आप कार्य दिवसों की संख्या, काम का प्रकार, मजदूरी भुगतान की राशि, भुगतान तिथि आदि भी देख सकते हैं.

◆ नरेगा जॉब कार्ड के उद्देश्य :

ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार की कमी होने के कारण या तो लोग खाली बैठे रहते हैं या फिर काम की तलाश में अपना घर-बार छोड़कर दूसरे राज्यों या बड़े शहरों की तरफ पलायन करते हैं. हर किसी की स्थिति ऐसी नहीं होती है कि वह अपना परिवार छोड़कर बाहर कमाने जाए. ऐसे में कई लोगों को अपनी दैनिक जरूरतों को भी पूरा करने के लिए आर्थिक संकट का सामना करना पड़ता है.

इन्ही सब समस्याओं को देखते हुए भारत सरकार ने नरेगा या मनरेगा स्कीम की शुरुआत की. आज यह स्कीम सरकार के सबसे ज्यादा लोकप्रिय योजनाओं में से एक है. इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के अकुशल श्रमिकों को साल में कम से कम 100 दिनों रोजगार उपलब्ध कराना है. आज देश के 15 करोड़ से ज्यादा मजदूर इस योजना से जुड़कर इसका लाभ उठा रहे हैं.

◆ नरेगा जॉब कार्ड की मुख्य बातें :

• नरेगा जॉब कार्ड, कार्डधारकों को साल में कम-से-कम 100 दिनों का रोजगार गारंटी प्रदान करता है.

• इस कार्ड का इस्तेमाल एक पहचान पत्र के रूप में भी किया जा सकता है.

• 18 वर्ष से अधिक आयु के श्रमिक इस कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं.

• इस योजना का संचालन केंद्र और राज्य सरकार मिलकर करती है.

• इस कार्ड में कार्ड धारक का नाम, जॉब कार्ड संख्या, पता, श्रेणी, आवंटित कार्य दिवसों की संख्या, आवंटित कार्य का विवरण, मजदूरी भुगतान की राशि व तिथि आदि अंकित होती है.

◆ पात्रता व शर्तें :

• आवेदक/आवेदिका भारत का स्थायी निवासी हो.

• वह ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाला श्रमिक हो.

• आयु 18 वर्ष या इससे अधिक हो.

• वह श्रमिक के रूप में काम करने को इच्छुक हो.

• आवेदक/आवेदिका आयकर दाता न हो.

◆ आवश्यक दस्तावेज :

• आधार कार्ड

• राशन कार्ड

• एड्रेस प्रूफ

• इनकम सार्टिफिकेट

• बैंक खाता पासबुक

• पासपोर्ट साइज फोटो

• मोबाइल नंबर

◆ नरेगा जॉब कार्ड के अंतर्गत उपलब्ध कार्यों की सूची :

• सड़क निर्माण कार्य

• आवास निर्माण

• जल संरक्षण व सिंचाई से संबंधित कार्य

• वृक्षारोपण

• कृषि से जुड़े कार्य

• बांध निर्माण

• गौशाला निर्माण

• खेल के मैदान का निर्माण.. आदि।

◆ आवेदन का तरीका :

अगर आप नरेगा जॉब कार्ड के लिए पात्र है लेकिन अब तक अपनी जॉब कार्ड के लिए अप्लाई नहीं किया है तो आप घर बैठे ऑनलाइन आवेदन करके NREGA Job Card बनवा सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया हमने नीचे Step by step बताई है. इसे ध्यानपूर्वक पढ़ कर आगे बढ़े :-

• सबसे पहले UMANG Portal – https://web.umang.gov.in/landing/department/ministry-of-rural-development-government-of-india.html पर जाएं.

• Services सेक्शन में Apply For Job Card के नीचे Open पर क्लिक करें.

• अगर आप पहली बार इस पोर्टल पर आ रहे हैं, तो Register here पर क्लिक करें.

• इसमें अपना मोबाईल नंबर, पासवर्ड आदि डालकर Registration करें.

• इसके बाद पुनः होमपेज पर आकार अपना मोबाइल नंबर और MPIN या OTP डालकर लॉगिन करें.

• लॉगिन करने के बाद आपको Job Card का Application Form दिखेगा. इस पर क्लिक करके इसमें मांगी गई सभी जानकारियां ध्यानपूर्वक भरें.

•जो जरूरी दस्तावेज आवश्यकता हो उसे अपलोड करें और Submit करें.

• इस तरह आप काफी आसानी से नरेगा जॉब कार्ड के लिए घर बैठे आवेदन कर सकते हैं.

◆ नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट कैसे चेक करें?

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट चेक करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें :-

• सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट – https://nrega.nic.in/netnrega/HomeGP.aspx पर जाएं.

• Gram Panchayat सेक्शन में Generate Report पर क्लिक करें.

 Nrega Job Card List

• क्लिक करने के बाद अगले पेज में राज्यों की लिस्ट आ जाएगी. इनमें से अपने राज्य पर क्लिक करें.

Nrega Job Card List

• फिर Financial Year(वित्तीय वर्ष), District(जिला), Block(Block) और Panchayat (पंचायत) सेलेक्ट करें.

• सबकुछ सेलेक्ट करने के बाद Proceed पर क्लिक करें.

• Proceed करते ही एक लम्बी सी लिस्ट सामने आएगी. आप नरेगा जॉब कार्ड से जुड़ा जो भी लिस्ट चेक करना चाहते हैं, उसपर क्लिक करें.

• अपने पंचायत के जॉब कार्ड धारकों की लिस्ट देखने के लिए Job Card/Employment Register पर क्लिक करें.

• क्लिक करने के बाद आपके पंचायत के जॉब कार्ड धारकों की पूरी लिस्ट आ जाएगी.

• इनमें से जिस कार्डधारक की पूरी डिटेल जानना चाहते हैं, उसके नाम के सामने Job Card नंबर पर क्लिक करें.

• इस तरह आप उस कार्डधारक की पूरी डिटेल देख सकते हैं. इसमें उसका नाम,पता, काम का विवरण, कार्य दिवस की संख्या आदि दिख जाएगी.

• इसी पेज पर आप नरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड भी कर सकते हैं.

Conclusion :

NREGA Job Card केंद्र सरकार की एक अच्छी योजना है. अगर आप या आपके आसपास कोई भी इस योजना के लिए पात्र है, तो उसे यह कार्ड अवश्य बनवा लेने चाहिए. जॉब कार्ड बनवा लेने से आपको 100 दिनों की रोजगार गारंटी मिलने के साथ-साथ सरकार द्वारा कई तरह की कल्याणकारी योजनाओं का भी लाभ दिया जाता है. इस आलेख में हमने आपको “नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट” के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां दी. अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है तो इसे दूसरे लोगों के साथ अवश्य शेयर करें.

Leave a Comment