सीएम ग्रामोद्योग रोजगार लोन योजना एप्लीकेशन फॉर्म | Mukhyamantri Gramodyog Rojgar Yojana क्या है? |
Mukhyamantri Gramodyog Rojgar Yojana 2023: हमारे देश में इस समय युवा बेरोजगारी की दर काफी बढ़ी हुई है, केंद्र व राज्य सरकार बेरोजगारी की दर को कम करने के लिए लगातार प्रयासरत है, इसके लिए सरकार के द्वारा समय समय पर कई योजनाएं भी चलायी जा रही है, तरह की योजनायें चलाई जाती है, जिससे युवा बेरोजगारों के लिए रोजगार सृजित किये जा सके। उत्तर प्रदेश में भी ग्रामीण क्षेत्रों मे गरीब शिक्षित बेरोजगारों की संख्या काफी बड़े स्तर पर है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के बड़े युवा वर्ग को आर्थिक सहायता मुहैया कराने उदेश्य से मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना का शुभारंभ किया गया है।

इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण स्तर के शिक्षित बेरोजगार युवा को आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है, जिसके तहत यूपी सरकार द्वारा उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के युवा अपने लिए रोजगार का सृजन कर पाएंगे। इस लेख हमने यूपी सरकार द्वारा शुरू की गयी मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना से संबंधित सभी जानकारी दी है। यदि आप इससे संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो लेख को अंत तक पढ़ें।
Mukhyamantri Gramodyog Rojgar Yojana – 2023
उत्तर प्रदेश के खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगारों को अपना स्वयं का रोजगार करने के लिए ₹10 लाख तक की राशि बैंक लोन के तहत प्रदान किया जाता है। इस योजना के अंतर्गत सामान्य वर्ग के लाभार्थियों को ब्याज दर 4% के साथ धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी। जबकि आरक्षित वर्ग, जिसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, विकलांग, महिलाएं और भूतपूर्व सैनिक शामिल हो, को संपूर्ण धनराशि पर ब्याज में छूट दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना संक्षिप्त विवरण 2023
आर्टिकल का नाम | मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना |
संबधित राज्य | उत्तर प्रदेश। |
विभाग | खादी एवं ग्रामोद्यान बोर्ड। |
लाभार्थी | यूपी के लोग। |
उदेश्य | राज्य के इच्छुक लोगों को आर्थिक सहायता करना। |
आधिकारिक वेबसाइट | https://upkvib.gov.in/ |
मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना का मुख्य उद्देश्य
- यूपी ग्रामोद्यान योजना ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के उदेश्य से बनायीं गयी है।
- इस योजना का उदेश्य युवा अपने लिए स्वरोजगार के अवसर बनाने के साथ दूसरों को भी लोगों को रोजगार दे सकेंगे।
- गावं में रहने वाले पढ़ें लिखें युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलेगा।
- ग्रामीण क्षेत्र के युवा आत्मनिर्भर बनेंगे साथ ही सशक्त बनेंगे।
- ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों का शहरी क्षेत्र की ओर पलायन कम होगा।
- इससे गांव में रहने वाली महिलाएं भी अपना व्यवसाय करने के लिए प्रेरित होंगी।
मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना की विशेषताएं
- सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र शिक्षित युवाओं को ₹10 लाख तक के बैंक ऋण दिया जायेगा।
- ऐसे छात्र/युवा जिन्होंने आईटीआई या पॉलिटेक्निक प्रशिक्षण संस्थान द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया है, उन्हें इसके लिए विशेष लाभ राशि दी जाएगी।
- ग्रामीण क्षेत्र की ऐसी महिलायें जो स्वरोजगार की इच्छुक होगी वह भी इस योजना से लाभान्वित होगी।
- प्रदेश का हर वह ग्रामीण जो अपना स्वयं का रोजगार शुरू करना चाहता है, वह इस योजना का लाभ ले सकता है।
- जिला नियोजन कार्यालय में रोजगार के लिए आवेदन करने वाले को भी इससे लाभ होगा।
- सरकारी सेवा हेतु उम्र खत्म होने वाले युवा बेरोजगारों का उत्साह बढ़ेगा।
- आरक्षित वर्ग के लिए बैंक के ब्याज को योजना बोर्ड द्वारा भरा जाएगा।
- ग्रामीण नागरिकों को अच्छे पैसे कमाने की चाहत में,गांव छोड़कर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना की पात्रता
- ग्रामोद्यान योजना का आवेदक यूपी का स्थाई निवासी होना आवश्यक चाहिए।
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आवेदक ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार सृजन के लिए इच्छुक हो।
- आवेदक पुरुष और महिला दोनों हो सकते हैं।
- एसजीएसवाई और शासन के अन्य योजना से प्रशिक्षित युवा को प्राथमिकता दी जाएगी।
- प्रत्येक वर्ष लाभार्थी में 50प्रतिशत आरक्षित वर्ग से होंगे।
- केवल बेरोजगार वर्ग ही इस आवेदन के पात्र होंगे।
मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के लिए दस्तावेज
- यूपी का निवास प्रमाण पत्र।
- आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र।
- जाति प्रमाण पत्र और शैक्षणिक प्रमाण पत्र।
- पासपोर्ट साइज फोटो और मोबाइल नंबर।
- बैंक अकाउंट पासबुक।
- पूर्व में कार्य किया हो तो अनुभव प्रमाण पत्र।
- प्रशिक्षण लिया हो तो प्रशिक्षण प्रमाण पत्र।
- शुरू किए जाने वाले व्यवसाय से संबंधित दस्तावेज।
मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के लिए आवेदन कैसे करें
मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के लाभ प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए आवेदक निम्नानुसार प्रक्रिया को अपनाते हुए घर बैठे आवेदन कर सकते हैं –
- सबसे पहले उत्तर प्रदेश के खादी और ग्रामोद्योग विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.upkvib.gov.in पर जाना होगा।
- आवेदक के स्क्रीन पर विभाग के पोर्टल का होम पेज खुल जाएगा।

- इस होम पेज पर मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के लिंक दिए गए हैं। लिंक के विकल्प पर क्लिक करने पर योजना की पोर्टल पर पहुंच जाएंगे।

- अब खुले नए पेज पर “ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां पर क्लिक करें ” के विकल्प का चयन करें।

- आपके स्क्रीन पर योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करने हेतु आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म में नाम, आधार नंबर और मोबाइल नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें।

- रजिस्ट्रेशन पूर्ण होने पर लॉगिन करके अपने प्रोफाइल पर आना होगा।
- यहां डैशबोर्ड में दिए गए ” माय एप्लीकेशन” ” डॉक्यूमेंट अपलोड “और “फाइल सबमिशन” के स्थिति को पूरा करना होगा।
- इसके बाद योजना के रजिस्ट्रेशन का कार्य पूर्ण हो जाएगा।
मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के आवेदन का जांच कैसे करें
उपरोक्त बताई गई वेबसाइट पर जाकर योजना के विकल्प पर क्लिक करें। इसमें दिए गये “आवेदन की स्थिति को देखें” लिंक पर क्लिक करें। स्क्रीन पर एक पेज खुलेगा, जिसमें एप्लीकेशन आईडी डालना होगा और ” व्यू एप्लीकेशन ” पर क्लिक करना होगा। आपकी स्क्रीन पर आपके आवेदन की वर्तमान स्थिति प्रदर्शित हो जाएगी।
यदि आवेदन के रजिस्ट्रेशन संबंधी कोई समस्या हो, तो आप विभाग द्वारा जारी टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800 258 3113 पर कॉल करके समाधान कर सकते हैं। दोस्तों, इस लेख में हमने मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना से संबंधित सारी महत्वपूर्ण जानकारी दी है। इसके बाद भी आपको यदि इस योजना से जुड़ी कोई अन्य जानकारी प्राप्त करनी हो,तो आप कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं।
प्रश्न – मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना किस राज्य से संबधित है?
उत्तर – मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना उत्तर प्रदेश सरकार की एक योजना है, इस योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के शिक्षित युवाओं को अपना स्वयं का व्यवसाय शुरू करने के लिए 10 लाख रूपये तक का बैंक ऋण दिया जाता है।