MP Rojgar Panjiyan 2023: मध्य प्रदेश रोजगार पंजीकरण पोर्टल | Login, Renewal Process

MP Rojgar Panjiyan 2023 (एमपी रोजगार पंजीयन): मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए मध्य प्रदेश रोजगार पोर्टल का निर्माण किया गया है। एमपी रोजगार पोर्टल पर राज्य का कोई भी शिक्षित बेरोजगार युवा अपना पंजीकरण ऑनलाइन करवा सकता है। मध्य प्रदेश के ऐसे नागरिक जो राज्य की सरकारी एवं निजी कंपनियों द्वारा निकलने वाले पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन सभी युवाओं को MP Rojgar Panjiyan करवाना आवश्यक है।

MP Rojgar Panjiyan

यदि आप मध्य प्रदेश राज्य के एक शिक्षित बेरोजगार युवा हैं और रोजगार की तलाश कर रहे हैं, तो हम आपको इस लेख में एमपी रोजगार पंजीयन की प्रक्रिया की स्टेप बाय स्टेप बताने वाले हैं। ताकि आप भी ऑनलाइन पंजीकरण कराकर नौकरी प्राप्त कर सके। यहाँ हम आपको एमपी रोजगार पंजीयन पोर्टल क्या है, इसके क्या लाभ है, इसका उद्देश्य, रजिस्ट्रेशन रीन्यू कैसे करें, MP Rojgar portal login आदि से संबंधित पूरी जानकारी देने वाले है। इसलिए कृपया आप हमारे इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

MP Rojgar Panjiyan Portal 2023 

आज हमारे देश में बहुत से ऐसे युवा है जो शिक्षित होते हुए भी बेरोजगार है। वह नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटकते रहते हैं पर उन्हें अपनी योग्यता के अनुसार रोजगार नहीं मिल पाता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने एमपी रोजगार पोर्टल को आरंभ किया है। इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके लिए राज्य के सभी बेरोजगार युवाओं को एमपी रोजगार पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाना होगा। ताकि सरकार को सभी बेरोजगार युवाओं का डेटा प्राप्त हो सके। 

पहले युवाओं को एमपी रोजगार पंजीकरण के लिए जिला रोजगार कार्यालय में जाकर अपना पंजीकरण करवाना पड़ता था। लेकिन अब सरकार द्वारा इस प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है। अब राज्य का कोई भी शिक्षित बेरोजगार युवा एमपी रोजगार पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट mprojgar.gov.in पर जाकर घर बैठे मोबाइल एवं लैपटॉप के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण करा सकता है। यदि आप भी इसका लाभ उठाना चाहते हैं और जानना चाहते हैं की एमपी रोजगार पंजीकरण ऑनलाइन कैसे करें तो इस लेख को आगे पढ़े।

मध्य प्रदेश रोजगार पंजीयन 2023 के संक्षिप्त विवरण

पोर्टल का नाममध्य प्रदेश रोजगार पोर्टल 
किसने लांच कियामध्य प्रदेश सरकार 
लाभार्थीराज्य के शिक्षित बेरोजगार युवा 
उद्देश्यएमपी के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना  
राज्यमध्य प्रदेश 
हेल्पलाइन नंबर1800-5727-751 
रजिस्ट्रेशन प्रक्रियाऑनलाइन 
ऑफिशियल वेबसाइटhttp://mprojgar.gov.in/

एमपी रोजगार पंजीयन 2023 का उद्देश्य

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा MP Rojgar Panjiyan को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है। इस योजना के माध्यम से राज्य में जितने भी बेरोजगार युवा है उन्हें रोजगार प्राप्त करने का एक सुनहरा अवसर मिलेगा। बेरोजगार युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार दी जाएगी। इस योजना से राज्य में बेरोजगारी की दर में कमी आएगी और राज्य के युवा नागरिक आत्मनिर्भर एवं सशक्त बन पाएंगे।

MP Ration Card List

मध्य प्रदेश रोजगार पंजीयन पोर्टल के लाभ

  • मध्य प्रदेश सरकार द्वारा MP Rojgar Portal राज्य के सभी शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए शुरू लांच किया गया है।
  • इस पोर्टल के माध्यम से सरकार एवं निजी कंपनियों द्वारा बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।
  • इस पोर्टल पर पंजीकृत युवाओं के लिए राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है।
  • मध्य प्रदेश रोजगार मेले के द्वारा कंपनियों को अपने लिए कर्मचारी ढूंढने में आसानी होगी। और वह शैक्षिक योग्यता के अनुसार छात्रों का आसानी से चयन कर पाएंगे।
  • मध्य प्रदेश रोजगार पंजीयन के जरिए युवाओं को उनकी योग्यता एवं अनुभव के आधार पर विभिन्न पदों पर नौकरी पाने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा।
  • MP रोजगार पोर्टल पर निजी कंपनियां एवं बेरोजगार युवाएं दोनों ही आसानी से पंजीकरण करा पाएंगे।
  • इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के इच्छुक युवा नागरिक घर बैठे पंजीकरण ऑनलाइन कर सकते हैं।

MP Rojgar Panjiyan के लिए पात्रता (Eligibility)

  • इच्छुक युवा मध्य प्रदेश राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक के पास शैक्षिक योग्यता का प्रमाण होना चाहिए।
  • पंजीकरण के लिए सभी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध होना चाहिए।

एमपी रोजगार पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण
  • पासपोर्ट साइज फोटो

मध्य प्रदेश रोजगार पंजीयन हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

MP Rojgar Portal Registration 2023: राज्य के ऐसे इच्छुक बेरोजगार युवा जो एमपी रोजगार पंजीयन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं तो उन्हें हम कुछ आसान से स्टेप्स में रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया बताने वाले है। इन प्रक्रिया को फॉलो करे –

  • सबसे पहले आपको म.प्र. रोजगार पोर्टल के आधिकारिक वेबसाइट http://mprojgar.gov.in/ पर जाना होगा।
  • इस वेबसाइट के होम पेज पर आपको “पंजीयन करें” के विकल्प पर click करना होगा।
MP Rojgar Panjiyan portal
  • इसके बाद आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा। इस फॉर्म में आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पासवर्ड आदि दर्ज कर लेना है।
  • इसके पश्चात आपको Accept Terms & Conditions पर टिक करके Register के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। इस ओटीपी को आपको बॉक्स में भर कर Ok पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपका यूजर लॉगइन सफलतापूर्वक बन जाएगा। आगे आपको अपना मोबाइल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर लॉगिन कर लेना है।
  • लॉगइन करते ही आपके सामने एमपी रोजगार पंजीयन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। 
  • अब यहां आपको नया पंजीकरण करने के लिए व्यक्तिगत जानकारी, आवेदक का वर्तमान पता आदि दर्ज करके सेव करें पर क्लिक कर लेना है। 
  • इसके बाद आपको शिक्षा संबंधित जानकारी दर्ज करना होगा। जानकारी दर्ज करने के बाद आपको फाइल सेव करें पर क्लिक कर लेना है। अब आपको रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त हो जाएगा।
  • इस प्रकार आप आसानी से एमपी रोजगार पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

एमपी रोजगार पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन रिन्यू कैसे करें

MP Rojgar Panjiyan Renewal 2023: यदि आप एमपी रोजगार पोर्टल पर अपना पंजीयन रीन्यू कराना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे –

  • सबसे पहले आप MP Rojgar Portal के ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाएं।
  • इस वेबसाइट के होम पेज पर लॉगइन के बटन पर क्लिक करें।
  • अब लॉगइन क्रैडेंशियल्स दर्ज करके लॉगइन कर ले।
  • लॉगिन करने के बाद सबके सामने फॉर्म खुल कर आ जाएगा।
  • यहां आपको “पुराने पंजीयन का नवीनीकरण” के विकल्प का चयन करना है।
  • इसके बाद आपको पुराने पंजीयन संख्या दर्ज करके Verify Registration Number पर क्लिक कर देना है।
  • इसके पश्चात आपको व्यक्तिगत विवरण, वर्तमान पता आदि दर्ज करके सेव करें पर क्लिक लेना है।
  • अब आपको शिक्षा संबंधी जानकारी दर्ज करना है। अब इसे सेव कर ले।
  • इस प्रकार आप एमपी रोजगार पंजीयन रीन्यूवल की प्रक्रिया पूरी कर लेंगे।

MP Rojgar Portal Login करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आप मध्य प्रदेश रोजगार पोर्टल के official website पर चले जाएं।
  • इसके बाद होम पेज पर जाने के बाद Login के बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
  • अब आप कैप्चा कोड दर्ज करके सबमिट करें के बटन पर क्लिक कर दें।
  • इस प्रकार आप सफलतापूर्वक MP Rojgar Panjiyan Login कर लेगें।

FAQ- MP Rojgar Panjiyan 2023

प्रश्न 1. एमपी रोजगार पंजीयन ऑनलाइन कैसे करें?

उत्तर. आप एमपी रोजगार पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रोजगार पंजीयन ऑनलाइन कर सकते हैं। हमने इस आर्टिकल में इसकी पूरी जानकारी दी है। आप इस आर्टिकल को पढ़कर पंजीकरण की प्रक्रिया आसानी से पूरी कर सकते हैं।

प्रश्न 2. एमपी रोजगार पंजीयन की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

उत्तर. MP Rojgar Panjiyan के लिए ऑफिशियल वेबसाइट mprojgar.gov.in है।

Leave a Comment