मध्य प्रदेश भू नक्शा 2023 | MP Bhu Naksha ऑनलाइन कैसे चेक करें?

MP Bhu Naksha (भू नक्शा मध्य प्रदेश 2023): मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के भू स्वामियों को अपने जमीन का नक्शा देखने की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध कराई गई है। इसके लिए सरकार द्वारा एक ऑनलाइन पोर्टल landrecords.mp.gov.in भी लॉन्च किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से राज्य का कोई भी नागरिक / भूस्वामी अपने जमीन का नक्शा देखने के साथ-साथ मध्य प्रदेश भू नक्शा डाउनलोड भी कर सकता है। 

जैसा कि आप सभी जानते हैं ग्रामीण क्षेत्रों में अक्सर जमीन को लेकर विवाद होते रहते हैं। इसलिए किसानों एवं अन्य भू स्वामियों को अपने भूमि का नक्शा निकालने की जरूरत पड़ जाती है। और उन्हें अपने खेत व भूमि का नक्शा निकलवाने के लिए सरकारी दफ्तर जाना पड़ता है जहां उनका काम समय पर नहीं होता और उनके पैसे भी खर्च होते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा सभी सुविधाएँ ऑनलाइन कर दी गई है। ताकि प्रदेश के लोगों को किसी प्रकार की समस्या का सामना करना न पड़े।

MP Bhu Naksha

आज इस आर्टिकल में हम आपको मध्य प्रदेश भू नक्शा ऑनलाइन कैसे देखें के बारे में स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया बताने वाले हैं। यदि आप इस प्रक्रिया को फॉलो करते हैं तो आप काफी आसानी से घर बैठे मोबाइल के माध्यम से अपने खेत, प्लाट व जमीन का नक्शा निकाल सकते हैं। साथ ही आप इस भू नक्शा को डाउनलोड भी कर सकते हैं। पूरी डिटेल्स में जानकारी के लिए कृपया आप हमारे इस लेख को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।

मध्य प्रदेश भू नक्शा 2023

आज के इस बढ़ते डिजिटलीकरण को देखते हुए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा भी सभी सुविधाओं एवं सेवाओं को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लाया जा रहा है। सरकार द्वारा राज्य के लोगों के लिए जमीन से जुड़ी जानकारी भी ऑनलाइन उपलब्ध करवायी जा रही है। पहले लोगों को अपने खेत का नक्शा व जमीन का नक्शा निकलवाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे। सरकारी दफ्तर में जाने से उनके काफी पैसे एवं समय भी बर्बाद होते थे साथ ही उन्हें कई प्रकार की समस्याओं का सामना भी करना पड़ता था। 

लेकिन अब राज्य के भू स्वामी अपने घर बैठे मोबाइल एवं लैपटॉप के माध्यम से ऑनलाइन पोर्टल पर विजिट करके आसानी से अपनी जमीन का नक्शा ऑनलाइन चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। अब जमीन से संबंधित होने वाले विवादों को भी कम किया जा सकेगा। इसके अलावा रिश्वतखोरी एवं भ्रष्टाचार को भी कम करने में मदद मिलेगी। यदि आप जानना चाहते हैं कि एमपी भू नक्शा ऑनलाइन कैसे निकाले तो कृपया आप इस लेख में अंत तक बने रहें।

भू नक्शा एमपी 2023 के संक्षिप्त विवरण

आर्टिकल का नामभू नक्शा मध्य प्रदेश / MP Bhu Naksha 
राज्यमध्य प्रदेश 
लाभार्थीराज्य की जनता
उद्देश्यभू स्वामियों को अपने खेत व भूमि का नक्शा देखने की सुविधा ऑनलाइन प्रदान करना 
वर्त्तमान वर्ष2023 
भू नक्शा कैसे देखें MPपूरी प्रक्रिया आर्टिकल में बताई गयी है। 
आधिकारिक वेबसाइटhttps://landrecords.mp.gov.in/ 

भू नक्शा मध्य प्रदेश का उद्देश्य

सरकार द्वारा MP Bhu Naksha को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध करा दिया गया है। इससे राज्य के नागरिकों को कई सारे फायदे होंगे। ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों व किसानों को आये दिन अपने खेत का नक्शा निकालने की जरूरत पड़ती रहती है। जिसके लिए उन्हें बार-बार सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ते हैं। सरकारी कार्यालय में जाने से उनके पैसे एवं समय दोनों खर्च होते हैं। कई बार तो समय पर उनका काम भी नहीं हो पाता है। 

लेकिन सरकार द्वारा भू नक्शा की सुविधा को ऑनलाइन करने से अब राज्य के किसी भी नागरिक को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना नहीं पड़ेगा। और वह आसानी से घर बैठे अपनी जमीन व खेत का नक्शा देख पाएंगे। इससे सरकारी कामों में होने वाले भ्रष्टाचार को कम किया जा सकेगा और प्रणाली में भी पारदर्शिता आएगी।

मध्य प्रदेश रोजगार पंजीकरण

उत्तर प्रदेश भू नक्शा पोर्टल

उत्तर प्रदेश भूलेख पोर्टल

मध्य प्रदेश भूलेख पोर्टल

मध्य प्रदेश के जिलों की सूची जहां भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध है

नीचे हमने मध्य प्रदेश के उन सभी जिलों की सूची उपलब्ध कराई है जहां भू नक्शा की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध है। यदि इस सूची में आपके जिले का नाम है तो आप इस ऑनलाइन सुविधा का लाभ ले सकते हैं।

अशोकनगर (Ashok Nagar)नरसिंहपुर (Narsinghpur)
बालाघाट (Balaghat)मुरैना (Morena)
मंदसौर (Mandsaur)खरगौन (Khargone)
बड़वानी (Barwani)अलीराजपुर (Alirajpur)
आगर मालवा (AgarMalwa)मंडला (Mandla)
अनूपपुर (Anuppur)नीमच (Neemuch)
भोपाल (Bhopal)पन्ना (Panna)
भिण्‍ड (Bhind)बुरहानपुर (Burhanpur)
निवाड़ी (Niwari)रतलाम (Ratlam)
रायसेन (Raisen)बैतूल (Betul)
राजगढ़ (Rajgarh)छतरपुर (Chhatarpur)
दमोह (Damoh)सागर (Sagar)
सतना (Satna)रीवा (Rewa)
धार (Dhar)दतिया (Datia)
सीहोर (Sehore)देवास (Dewas)
डिंडौरी (Dindori)सिवनी (Seoni)
छिंदवाड़ा (Chhindwara)शाजापुर (Shajapur)
ग्वालियर (Gwalior)शहडोल (Shahdol)
गुना (Guna)श्योपुर (Sheopur)
होशंगाबाद (Hoshangabad)इंदौर (Indore)
सिंगरौली (Singrouli)झाबुआ (Jhabua)
शिवपुरी (Shivpuri)टीकमगढ़ (Tikamgarh)
सीधी (Sidhi)हरदा (Harda)
विदिशा (Vidisha)खण्‍डवा (Khandwa)
जबलपुर (Jabalpur)उज्जैन (Ujjain)
उमरिया (Umaria)कटनी (Katni)

भू नक्शा एमपी के लाभ (Benefits)

  • Bhu Naksha MP देखने की सुविधा सरकार द्वारा राज्य के सभी भू स्वामियों के लिए ऑनलाइन उपलब्ध कराई गई है।
  • इससे राज्य का कोई भी निवासी अपने खेत व भूमि का नक्शा अपने मोबाइल फोन से ही घर बैठे देख सकता है।
  • भू नक्शा देखने के लिए अब किसी भी किसान एवं भूस्वामी को किसी सरकारी कार्यालय के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
  • ऑनलाइन सुविधा हो जाने से सरकारी कार्यालय में जाने पर होने वाले खर्चे एवं समय की बचत होगी।
  • एमपी भू नक्शा पोर्टल के द्वारा सभी सुविधाएं ऑनलाइन मिलने से सरकारी दफ्तर व तहसील में होने वाले कार्यों में पारदर्शिता आएगी।
  • इससे ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले जमीन से संबंधित विवादों में भी कमी आएगी और भ्रष्टाचार को रोका जा सकेगा।

एमपी भू नक्शा 2023 ऑनलाइन चेक व डाउनलोड कैसे करें

मध्य प्रदेश भू नक्शा कैसे देखें: यदि आप अपने भूमि का नक्शा Online देखना चाहते हैं तो आप अपने मोबाइल या लैपटॉप का इस्तेमाल करके कुछ ही मिनटों में एमपी भू नक्शा चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा –

  • Bhu Naksha MP ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट https://landrecords.mp.gov.in/ पर जाना होगा।
  • अब आपको इस वेबसाइट के मुख्य पेज पर भू नक्शा (अक्स) का विकल्प दिखाई देगा। आप इस विकल्प पर क्लिक करें।
  • नक्शा पर क्लिक करते ही आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
  • इस पेज पर आपको अपने जिला, तहसील और गाँव का चयन करना होगा।
  • अंत में जैसे ही आप गांव का चयन करेंगे आपके सामने नक्शा खुल कर आ जाएगा।
  • अब बायीं ओर नीचे की तरफ आपको खसरा का विवरण का एक विकल्प दिखाई देगा। आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपको यहां खसरा संख्या दर्ज करके “जमा करें” पर क्लिक करना होगा।
  • जमा करें पर क्लिक करते ही आपके समक्ष कुछ अन्य विवरण प्रदर्शित होंगे। 
  • यहां आपको बायीं ओर भूस्वामी का विवरण एवं दायीं ओर आपके जमीन का नक्शा दिखाई देगा।
  • अब आप अपनी जमीन का नक्शा देख सकते हैं। साथ ही आप इसे डाउनलोड व प्रिंट भी कर सकते है।

राजस्थान नरेगा लिस्ट

भू नक्शा मध्यप्रदेश 2023 से संबंधित कुछ प्रश्न (FAQ)

प्रश्न 1. मध्यप्रदेश में मोबाइल पर अपनी जमीन का नक्शा कैसे देखें?

उत्तर. आप मध्य प्रदेश भू नक्शा के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने मोबाइल के जरिए काफी आसानी से एमपी भू नक्शा ऑनलाइन देख सकते हैं। एमपी में अपने जमीन का नक्शा देखने के लिए हमने इस आर्टिकल में पूरी प्रक्रिया बता दी है।

प्रश्न 2. मध्य प्रदेश भू नक्शा से संबंधित ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

उत्तर. भू नक्शा एमपी से संबंधित ऑफिशियल वेबसाइट landrecords.mp.gov.in है।

प्रश्न 3. क्या मैं खसरा नंबर के जरिए मध्य प्रदेश भू नक्शा ऑनलाइन देख सकता हूं?

उत्तर. जी हां ! आप मध्य प्रदेश भू नक्शा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर खसरा नंबर की सहायता से 5 मिनट में अपने भूमि का नक्शा निकाल सकते हैं। और इसे डाउनलोड भी कर सकते है।

Leave a Comment