MIS Portal Haryana 2023 | एमआईएस पोर्टल हरियाणा ऑनलाइन लॉगिन

Intra Haryana MIS login | Hryedumis employee Login | MIS Haryana School Education login |

MIS Portal Haryana 2023: दोस्तों, हमारे देश के विभिन्न राज्यों की सरकारें व केंद्र सरकार समय समय छात्रों की तरक्की व उनके उज्जवल भविष्य के लिए कहीं योजनाओं को शुरू करती रहती है, MIS Portal को भी हरियाणा सरकार द्वारा इसी क्रम में शुरू किया गया है। इस पोर्टल का उपयोग राज्य के छात्र, शिक्षक व शिक्षा अधिकारी कर पाएंगे। जैसा कि हम सभी जानते है कि आजकल सबकुछ ऑनलाइन किया जा रहा है। हम घर बैठे बड़ी ही आसानी से बस कुछ मिनटों में सारे काम ऑनलाइन ही कर लेते है।

MIS Portal Haryana

MIS Poral की फुल फॉर्म Management Information System है, एवं हिंदी में प्रबंधन सूचना प्रणाली कहा जाता है। इस पोर्टल को हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा शुरू किया गया है। इसका मुख्य उदेश्य शिक्षकों, छात्रों व शिक्षा अधिकारीयों को प्रौद्योगिकी का बेहतर उपयोग के बनाना है।

MIS Portal Haryana Full Form 

सबसे पहले तो आपको बता दें कि MIS Portal Haryana फुल फॉर्म क्या है? MIS Portal Haryana Full Name – MIS Portal Haryana को Saksham Haryana Education Portal भी कहा जाता है। जहाँ से शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारी, सभी छात्र और शिक्षक ऑनलाइन कई प्रकार के शिक्षा से जुड़े कार्यों को कर सकते है। 

इस पोर्टल के निर्माण का मुख्य उद्देश्य इस पोर्टल के द्वारा छात्र ऑनलाइन परीक्षण, ऑनलाइन पाठ्यपुस्तकें, ऑनलाइन परिणाम जैसी सुविधाओं को ले सकते है। इसके अलावा शिक्षक भी सक्षम हरियाणा एजुकेशनल पोर्टल (Saksham Haryana Education Portal) के द्वारा स्कूल आईडी लॉगिन एवं छात्रों की पढ़ाई से संबंधित जानकारियां भी ले सकते है। 

हरियाणा एमआईएस पोर्टल संक्षिप्त विवरण

आर्टिकल का नामMIS Portal Haryana
साल2022-23
संबधित राज्यहरियाणा
विभागशिक्षा विभाग
पोर्टल का नामसक्षम हरियाणा एजुकेशन पोर्टल
आधिकारिक वेबसाइटhryedumis.gov.in

एमआईएस पोर्टल हरियाणा के लाभ (MIS Portal Haryana Benefits) 

इस पोर्टल के माध्यम से सभी विद्यार्थी, शिक्षक और शिक्षा विभाग से संबंधित अधिकारी ऑनलाइन सुविधा के द्वारा कई तरह की जानकारियां देख सकते है जिसके बारे में नीचे हम आपको बताने वाले है:

  • इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के सारे जिलों के लिस्ट देखे जा सकते है।
  •  इसके अलावा MIS Haryana Portal के माध्यम से एडमिशन के लिए भी ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है।
  • Haryana Management Information System का निर्माण शिक्षकों, छात्रों और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के लिये किया गया है।
  • MIS Portal पर आपको कई तरह के विकल्प भी मिलते है, जिसका चयन करके आप ऑनलाइन लॉगिन कर इसमें दी गई अनेक सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है।
  • इस पोर्टल के माध्यम से अब समय की बहुत बचत भी होगी।

Saksham Haryana Educational Portal Login

यदि आप भी Haryana MIS Portal Login करना चाहते है तो आगे हम आपको बताएँगे कि MIS Haryana Portal में Login कैसे किया जा सकता है:

  • MIS Portal Haryana Login करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://hryedumis.gov.in/ पर जाना होगा।
  • एमआईएस पोर्टल हरियाणा के होम पेज पर आपको लॉगिन करने के लिए तीन ऑप्शन मिलेंगे जिनमें – School & Employees Login, Applicant Login और Admin Login है। 
  • यहां पर आपको School and Employees Login के विकल्प पर क्लिक कर लेना है। 
MIS Portal Haryana
  • MIS DSE Login करने के लिए अब आपके सामने लॉगिन डेशबोर्ड ओपन हो जाएगा और आपको User Name और Password दर्ज करने को कहा जायेगा। 
MIS Portal Haryana
  • अब यहां यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज कर लें।
  • अब आपको Login के बटन पर क्लिक कर लेना है।
  • इस प्रकार आप Saksham Haryana Educational Portal DSE Login बड़ी ही आसानी से कर सकते है।
Haryana Ration Card

Saksham Haryana Educational Portal Admin Login कैसे करें

  • Admin Login करने के लिए सबसे पहले आपको इनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • इसके होम पेज पर उपलब्ध Admin Login के ऑप्शन पर क्लिक कर लें।
  • क्लिक करते ही आपके सामने MIS Portal Haryana Login Form खुल जायेगा। 
  • अब आपको इस पेज पर यूजर नेम और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लेना है।
  • इस प्रका आप एमआईएस हरियाणा पोर्टल लॉगिन कर सकते है।

 एमआईएस पोर्टल हरियाणा एप्लिकेंट लॉगिन

  • इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाएं और होम पेज पर उपलब्ध Online Applicant Login के ऑप्शन पर क्लिक कर लें।
  • अब आपके सामने खुले लॉगिन डेशबोर्ड पर यूजर नेम और पासवर्ड डालकर Saksham Haryana Portal Online Applicant Login कर लें।

Student Assessment Reports के लिए MIS Portal Haryana में Login कैसे करें

  • SAT Reports देखने के लिए सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाएं या फिर आप दिए गए http://mtms.hryedumis.gov.in/#/DashboardHomePage लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं।
  • इसके बाद अगले पेज पर आपके सामने SAT Report Dashboard ओपन हो जाएगा। 
  • अब यहाँ पर आपको पांच विकल्प देखने को मिलेंगे जिनमें से आप अपनी आवश्यकता के अनुसार किसी भी एक का चयन कर सकते हैं।
  • अब यहां दिए गए 5 विकल्पों State Level, District Level, Block Level, School Level, Teacher Level में से किसी भी एक ऑप्शन को चुन लें।
  • अब अगले पेज पर आपको वर्ष, महीना और स्कूल लेवल की जानकारी देनी पड़ती है।
  • सारी पूछी गई जनकारियों को भरने के बाद आपको Show Dashboard के बटन पर क्लिक कर लेना होता है। 
  • इस तरह आप यहाँ से SAT Reports देख सकते है।

सक्षम हरियाणा एजुकेशन पोर्टल हेल्पलाइन नंबर

अगर आप इस पोर्टल में किसी प्रकार भी परेशानी का सामना कर रहे है तो इसके लिए आपको हरियाणा सरकार द्वारा जारी की गई हेल्पलाइन नंबर 01725049801 पर कांटेक्ट करना है। इसका इस्तेमाल आप Haryana MIS Portal से जुड़ी कठिनाइयों का सामाधान करने के लिए कर सकते है।

Conclusion

इस प्रकार आज हमनें आपको एमआईएस पोर्टल लॉगिन (MIS Portal Haryana) से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारियां देने की कोशिश की है और उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा।

FAQ: MIS Portal Haryana

प्रश्न 1. MIS Portal Haryana का इस्तेमाल कौन-कौन कर सकते है? 

उत्तर: इस पोर्टल का इस्तेमाल हरियाणा राज्य के शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारी , विद्यार्थी और शिक्षक कर सकते है।

प्रश्न 2. क्या Saksham Haryana Educational Portal लॉगिन पासवर्ड भूलने पर इसकी रिकवरी की जा सकती है?

उत्तर: जी हाँ ! बिल्कुल । यदि आप सक्षम हरियाणा एजुकेशनल पोर्टल लॉगिन पासवर्ड भूल गए है तो आपको इसके होम पेज पर लॉगिन के नीचे Forgot Password का विकल्प मिल जाता है। जिस पर क्लिक करके आप बड़ी ही आसानी से पासवर्ड रिकवर कर सकते है।

प्रश्न 3. सक्षम हरियाणा एजुकेशनल पोर्टल वेबसाइट लिंक क्या है?

उत्तर: Saksham Haryana Educational Portal की वेबसाइट लिंक https://hryedumis.gov.in/ है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!
फ्री शौचालय बनवाने के लिए सरकार दे रही ₹12000 की आर्थिक सहायता, जल्दी देखें CTET 2024 Exam: देखें कब तक जारी होंगे सीटीईटी एडमिट कार्ड सीएसआईआर भर्ती 2024 के लिए ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई (स्टेप बाय स्टेप) CSIR Recruitment 2024: सीएसआईआर ने निकाली भर्ती