e-Shram Card Registration 2023 ऑनलाइन कैसे बनवाएं

E-Shram Card 2023 : असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूरों तथा कामगारों को सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से पहुंचाने के लिए भारत सरकार द्वारा ई-श्रम कार्ड की शुरुआत की गई है. इस कार्ड के माध्यम से कार्डधारकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ देने साथ-साथ उनके स्किल(कौशल) के हिसाब से उन्हें रोजगार भी उपलब्ध कराया जाएगा. अगर भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो इस आलेख को पूरा पढ़ें. आगे हम आपको ई श्रम कार्ड क्या है, इसके उद्देश्य, लाभ, पात्रता, शर्तें, आवश्यक दस्तावेज, E-SHRAM CARD Download, e-shram पोर्टल, ई श्रम कार्ड ऑनलाइन अप्लाई तथा इससे जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां देंगे.

◆ E-Shram Card 2023

एक सर्वे के अनुसार वर्तमान में देश में 40 करोड़ से ज्यादा लोग असंगठित क्षेत्रों में कार्य करते हैं. इनमें रिक्शा चालक, फल-सब्जी की रेहड़ी लगाने वाले, ठेले वाले, दिहाड़ी मजदूर, नाई, फेरी वाले, घरेलू नौकर, छोटे-मोटे स्ट्रीट फूड स्टॉल वाले आदि शामिल हैं. ऐसे लोगों का सही डेटाबेस सरकार के पास न होने की वजह से सरकार इन लोगों के लिए कोई अच्छी योजना नहीं ला पाती थी और जो योजनाएं पहले से चल रही होती थी उसका लाभ भी इन लोगों तक नहीं पहुंच पाता था. कोविड-19 के दौरान इसकी और भी ज्यादा आवश्यकता महसूस हुई, जब सरकार सही डेटाबेस न होने के कारण चाहते हुए भी सभी जरूरतमंदों तक सहायता नहीं पहुंचा पा रही थी.

e-Shram Card Registration

इसी समस्या को देखते हुए श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 26 अगस्त 2021 ई-श्रम कार्ड शुरुआत की. E-Shram Card का उद्देश्य देश के सभी असंगठित क्षेत्र के कामगारों का एक सेंट्रल डेटाबेस बनाना है, ताकि उन्हें सामाजिक सुरक्षा और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुगमता से पहुंचाया जा सके. इसके लिए e-Shram Portal बनाए गए हैं, जहाँ सभी पंजीकृत कामगारों का डेटा इकट्ठा रहता है. इसका इस्तेमाल सरकार विभिन्न प्रकार की योजनाओं के संचालन के लिए करती है.

◆ उद्देश्य

• ई-श्रम कार्ड का मुख्य उद्देश्य देश में असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले सभी कामगारों का एक डेटाबेस तैयार करना है.

• कोविड के दौरान हुए लॉकडाउन का सबसे ज्यादा बुरा प्रभाव असंगठित क्षेत्र के कामगारों पर पड़ा था. सरकार ऐसे लोगों का केंद्रीकृत डेटाबेस उपलब्ध न होने कारण सहायता भी नहीं पहुंचा पा रही थी. ऐसे में E-Shram Card का उद्देश्य भविष्य में कोविड जैसे समस्या से लड़ने के लिए व्यापक डेटाबेस तैयार करना भी है.

• इसका उद्देश्य श्रमिकों तक सरकार द्वारा संचालित सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आसानी से पहुंचाना है.

◆ ई श्रम कार्ड के फायदे :

• E-Shram Card देश के असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कामगारों को पहचान प्रदान करने वाला एक आईडी कार्ड है.

• इस कार्ड माध्यम से देशभर में असंगठित क्षेत्रों के कामगारों का एक डेटाबेस तैयार होता है. इस डेटाबेस का इस्तेमाल करके सरकार ऐसे कामगारों के लिए कल्याणकारी योजनाएं ला सकती है.

• यह कार्ड बन जाने पर कार्डधारक विभिन्न तरह की सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.

• ई-श्रम कार्डधारक की किसी दुर्घटना में मृत्यु होने पर सरकार उसके आश्रित परिवार को 2 लाख तथा स्थायी रूप से दिव्यांग होने पर 1 लाख की सहायता राशि प्रदान करती है.

• ऐसे असंगठित क्षेत्र के कामगार जिनकी आयु 16-59 वर्ष है, वह ई-श्रम पोर्टल पर जाकर ई-श्रम कार्ड के लिए पंजीकरण करवा सकते हैं.

• e-Shram Portal पर सरकार द्वारा मजदूरों के लिए चलाई जाने वाली सभी कल्याणकारी योजनाओं की लिस्ट दी हुई है, जिससे जरूरतमंद आसानी से योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं.

• इस कार्ड में एक यूनिक आईडी नंबर होता है.

• इस कार्ड का इस्तेमाल कार्डधारक विभिन्न तरह की सरकार योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के साथ-साथ एक पहचान पत्र के रूप में भी कर सकते हैं.

• इस कार्ड के बन जाने के बाद मजदूरों या कामगारों की सभी जानकारी एक डेटाबेस में स्टोर हो जाती है. इस डेटाबेस के हिसाब से नियोक्ता कामगारों को उसके स्किल(कौशल) के हिसाब से काम दे सकता है.

• e-Shram Portal पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार अब तक 28.56 करोड़ लोगों को ई श्रम कार्ड जारी किया जा चुका है. इनमें आधे से अधिक महिला श्रमिक शामिल हैं.

राजस्थान नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट

◆ पात्रता एवं शर्तें :

अगर आप निम्नलिखित शर्तों को पूरा करते हैं तभी आप E-Shram Card बनवा सकते हैं –

• भारत के स्थायी नागरिक हों.

• आपके पास आधार कार्ड हो.

• असंगठित क्षेत्रों में काम करते हों. इन अंसगठित क्षेत्रों में 155 तरह के काम आते हैं, जिसकी जानकारी आप ई श्रम पोर्टल eshram.gov.in पर प्राप्त कर सकते हैं.

• इनकम टैक्स भरने वालों की श्रेणी में न आते हों.

• आयु 16 से अधिक तथा 60 से कम हो. 60 वर्ष पूर्ण न हो.

• EPFO/ESIC या NPS के मेम्बर न हों.

◆ E-Shram Card Registration के लिए आवश्यक दस्तावेज :

• आधार कार्ड

• आधार से जुड़ा मोबाईल नंबर

• बैंक अकाउंट पासबुक, जिसमें IFSC Code और Account Number स्पष्ट रूप से लिखा हो.

• पासपोर्ट साइज फोटो

Note –

• अगर आपका आधार आपके मोबाइल नंबर के साथ जुड़ा हुआ नहीं है, तो सबसे पहले नजदीकी CSC केंद्र या आधार सेवा केंद्र में जाकर मोबाइल नंबर अपडेट करवा लें.

• पंजीकरण के लिए बस इन्हीं चार चीजों की आवश्यकता पड़ती है. कार्ड बन जाने के बाद जब आप किसी योजना के लिए आवेदन करेंगे तब उस योजना के अनुसार अतिरिक्त दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी.

◆ E-Shram Portal :

E-Shram Card का पंजीकरण तथा इस कार्ड के माध्यम से मिलने वाली सभी सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ लाभार्थी तक आसानी से पहुंचाने के लिए कार्ड के साथ e-Shram पोर्टल की भी शुरुआत की गई है. इसकी आधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in है. इस पोर्टल पर कार्डधारकों का संपूर्ण डेटाबेस उपलब्ध रहता है.

◆ आवदेन की प्रक्रिया :

ई श्रम कार्ड बनाने के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाते हैं. ऑनलाइन आवेदन आप दो तरीके से कर सकते हैं- पहला, नजदीकी CSC केंद्र जाकर या दूसरा स्वयं अपने मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से. अगर आप खुद से e-Shram Online Apply करने चाहते हैं, तो हम आगे आपको इसकी पूरी प्रक्रिया Step by step बताएंगे.

◆ E Shram Card Online Registration :

ई श्रम कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को क्रमबद्ध तरीके से फॉलो करें :-

• सर्वप्रथम अपने मोबाइल/कंप्यूटर के ब्राउजर में E Shram Portal – eshram.gov.in पर जाएं.

• होम पेज पर “ई-श्रम पर रजिस्टर करें” के विकल्प पर क्लिक करें.

• अब आपकी स्क्रीन पर एक Self Registration Form खुलेगा. इसमें अपने आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर तथा कैप्चा कोड डालें.

• अब आपसे पूछा जाएगा कि “क्या आप EPFO तथा ESIC के सदस्य हैं?” इन दोनों में आपको No सेलेक्ट करना है. EPFO & ESIC के सदस्य ई श्रम कार्ड के लिए पात्र नहीं हैं.

• अब Send OTP पर क्लिक करें और मोबाइल पर प्राप्त OTP डालकर वेरिफाई करें.

• इसके बाद एक नया पेज खुलेगा इसमें अपना आधार नम्बर डालकर Terms & Condition पर Tick लगाकर Submit करें.

• इसके बाद एक बार पुनः आपको मोबाइल पर OTP प्राप्त होगा. इसे डालकर Validate पर क्लिक करें.

• अब Next page में पहले से आपकी कई जानकरियां भरी होंगी. इसी पेज पर नीचे Continue to enter other details के ऑप्शन पर क्लिक करें।

• अब आपको अपनी कई सारी पर्सनल डिटेल्स और नॉमिनी के डिटेल्स डालने होंगे. सबकुछ सही-सही डालने के बाद Save & Continue पर क्लिक करें.

• इसी तरह अगले पेज पर आपको क्रमशः Residential Details(पता), शैक्षणिक योग्यता, बैंक डिटेल्स आदि भरने होगी. सभी जानकारियां सावधानीपूर्वक सही-सही भरें.

• अब आपके द्वारा सभी गए डिटेल्स की Preview आएगा. अगर आपने कुछ भी गलत भरा है तो आप यहां से सुधार कर सकते हैं. सबकुछ सही होने पर “I understand…” पर टिक लगाकर Submit करें.

• Submit करने के बाद आपका E Sharm Card बनकर तैयार हो जाएगा. आप इसे डाउनलोड करके या प्रिंट आउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें.

• आप ई श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन से लेकर इस पोर्टल पर उपलब्ध सभी योजनाओं का लाभ ऐप के माध्यम से भी ले सकते हैं. इसके लिए आपको प्ले स्टोर पर जाकर UMANG App डाउनलोड करना होगा.

◆ E-SHRAM CARD Download :

• सबसे पहले e-Shram Portal (eshram.gov.in) पर जाएं.

• होम पेज पर “Already Registered>Update Profile” के विकल्प पर क्लिक करें.

• इसके बाद अपना आधार संख्या, कैप्चा कोड डालकर आगे बढ़ें. फिर मोबाइल नंबर डालकर OTP Verify करें.

• इसके बाद Download UAN Card का विकल्प दिखेगा. इसपर क्लिक करते सी आपका E-SHRAM CARD PDF फॉर्म में Download हो जाएगा.

◆ ई श्रम पोर्टल पर उपलब्ध सरकारी योजनाओं की सूची :

1. प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना

2. नेशनल पेंशन फॉर ट्रेडर्स एंड सेल्फ एंप्लॉयड पर्सन

3. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना

4. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना

5. अटल पेंशन योजना

6. सार्वजनिक वितरण प्रणाली

7. प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण

8. राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम-वृद्धावस्था संरक्षण

9. आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना

10. बुनकरों के लिए स्वास्थ्य बीमा स्कीम

11. राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त और विकास निगम की योजनाएं

12. हाथ से मैला ढोने वालों के पुनर्वास हेतु स्वरोजगार योजना

◆ Helpline Number :

इस आलेख में हमने ई-श्रम कार्ड से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां देने की पूरी कोशिश की है. फिर भी अगर आपके मन में कोई सवाल है या ईश्रम कार्ड आवेदन करने में कोई समस्या आ रही है, तो आप विभाग के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं :

• E-Shram Card Helpline Number – 14434

Leave a Comment

error: Content is protected !!
फ्री शौचालय बनवाने के लिए सरकार दे रही ₹12000 की आर्थिक सहायता, जल्दी देखें CTET 2024 Exam: देखें कब तक जारी होंगे सीटीईटी एडमिट कार्ड सीएसआईआर भर्ती 2024 के लिए ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई (स्टेप बाय स्टेप) CSIR Recruitment 2024: सीएसआईआर ने निकाली भर्ती