दिल्ली मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना 2023 | Delhi Mukhyamantri Vidyarthi Pratibha Yojana Online Application Form

Delhi Mukhyamantri Vidyarthi Pratibha Yojana 2023: दिल्ली सरकार द्वारा राज्य में शिक्षा स्थिति को बेहतर करने के लिए दिल्ली मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के माध्यम से गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को वित्तीय सहायता राशि प्रदान की जाएगी। इस योजना के शुरू होने से राज्य के गरीब बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहन मिलेगा और उनका भविष्य उज्जवल होगा।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको दिल्ली सरकार द्वारा शुरू किए गए मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना 2023 के बारे में सभी प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे। जैसे दिल्ली मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना क्या है? इस योजना के लाभ, उद्देश्य, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया आदि। यदि आप इस योजना का लाभ उठाकर वित्तीय सहायता राशि प्राप्त करना चाहते हैं तो कृपया आप इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।

दिल्ली मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना 2023

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के द्वारा राज्य के विद्यार्थियों को लाभ पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहन हेतु वित्तीय सहायता राशि प्रदान की जाएगी। ताकि राज्य के होनहार बच्चे अपनी आगे की पढ़ाई अच्छे से कर पाए।

मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना के तहत राज्य के गरीब एवं पिछड़े वर्ग से संबंध रखने वाले ऐसे छात्र-छात्रा जो 9वीं और 10वीं कक्षा में 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए है उन्हें सरकार द्वारा ₹5000 की वित्तीय सहायता राशि प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही 11वीं एवं 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले ऐसे विद्यार्थी जो न्यूनतम 60% अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए हो उन्हें ₹10000 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।

Delhi Mukhyamantri Vidyarthi Pratibha Yojana 2023 Overview

योजना का नामदिल्ली मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना
किसने शुरू कियामुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल
राज्यदिल्ली
लाभार्थी9वीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा के विद्यार्थी
उद्देश्यगरीब व पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता प्रदान करना।
वर्तमान वर्ष2023
आवेदन प्रक्रियाजल्द शुरू की जाएगी

मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना का उद्देश्य क्या है?

दिल्ली सरकार द्वारा Mukhyamantri Vidyarthi Pratibha Yojana को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के गरीब व पिछड़े वर्ग से संबंध रखने वाले छात्रों को पढ़ाई के लिए वित्तीय सहायता राशि प्रदान करना है। राज्य में ऐसे बहुत सारे विद्यार्थी है जिनके माता-पिता की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण वह अपने बच्चों की शिक्षा पूरी नहीं करवा पाते हैं, उनके पास स्कूल व कॉलेजों की फीस देने के लिए उतने पैसे नहीं होते हैं। 

ऐसे में बच्चों की शिक्षा अधूरी रह जाती है और उन्हें भविष्य में कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसलिए सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से ऐसे गरीब बच्चों की सहायता करने का निर्णय लिया गया है। ताकि इन्हें अपनी आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई छोड़ना ना पड़े और वह उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें। इस योजना के माध्यम से राज्य की शिक्षा व्यवस्था में भी सुधार लाया जा सकेगा और इससे छात्रों का भविष्य उज्जवल होगा। 

दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट

मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना के लाभ क्या है

  • दिल्ली सरकार द्वारा Mukhyamantri Vidyarthi Pratibha Yojana को राज्य की शिक्षा व्यवस्था में सुधार करने एवं छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए शुरू किया गया है।
  • इस योजना के माध्यम से 9वीं और 10वीं कक्षा के छात्रों को 50% से अधिक अंकों के साथ पास होने पर ₹5000 की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
  • साथ ही 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को 60% अंकों के साथ पास होने पर ₹10000 की वित्तीय सहायता राशि दी जाएगी।
  • इस योजना के सफलतापूर्वक संचालन के लिए राज्य सरकार द्वारा 150 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है।
  • जिन बच्चों के माता-पिता के पास इतने पैसे नहीं है कि वह अपने बच्चों को और अधिक पढ़ा सके तो उन्हें अब चिंता करने की आवश्यकता नहीं होगी।
  • इस योजना का लाभ उठाकर गरीब छात्रों का मनोबल बढ़ेगा और वह उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित होंगे।

Mukhyamantri Vidyarthi Pratibha Yojana के लिए पात्रता

इस योजना का लाभ उठाने के लिए छात्र छात्राओं को सरकार द्वारा निर्धारित किए गए पात्रताओं को पूरा करना पड़ेगा। जो निम्न प्रकार है –

  • विद्यार्थी प्रतिभा योजना का लाभ उठाने के लिए छात्र-छात्राएं दिल्ली राज्य का स्थाई निवासी होने चाहिए।
  • इस योजना का लाभ राज्य के एससी / एसटी और ओबीसी वर्ग के पिछड़े व अत्यंत पिछड़े वर्ग के छात्रों को प्रदान किया जाएगा।
  • राज्य के 9वीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को ही इस योजना का लाभ मिलेगा।
  • विद्यार्थी के परिवार की सालाना आय 2 लाख रुपए या इससे कम होनी चाहिए।

दिल्ली विद्यार्थी प्रतिभा योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

इस योजना में आवेदन करने के लिए छात्रों को निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी –

  • आधार कार्ड 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • बैंक खाता विवरण 
  • मोबाइल नंबर 
  • पासपोर्ट साइज फोटो

दिल्ली मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना में आवेदन कैसे करे

दिल्ली के ऐसे छात्र-छात्राएं जो मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो उन्हें हम बता दें कि अभी केवल इस योजना की घोषणा की गई है। राज्य सरकार द्वारा अभी इस योजना से संबंधित कोई आवेदन प्रक्रिया या ऑफिशियल वेबसाइट जारी नहीं की गई है। 

लेकिन हमें उम्मीद है कि जल्द ही इस योजना के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन शुरू किया जाएगा। इस योजना से संबंधित सरकार द्वारा जैसे ही कोई अधिकारिक सूचना जारी की जाती है। हम सभी छात्रों को अपने इस आर्टिकल में अपडेट करके बता देंगे।

FAQ – Mukhyamantri Vidyarthi Pratibha Yojana 2023

प्रश्न 1. दिल्ली मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना के अंतर्गत लाभार्थी छात्रों को कितनी राशि दी जाएगी?

उत्तर. इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा लाभार्थी छात्रों को ₹5000 से लेकर ₹10000 की राशि आर्थिक सहायता के रूप में दी जाएगी।

प्रश्न 2. दिल्ली विद्यार्थी प्रतिभा योजना का लाभ किन्हें मिलेगा?

उत्तर. इस योजना के तहत राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर व पिछड़े वर्ग के 9वीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को अच्छे अंको से पास होने पर विद्यार्थी प्रतिभा योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।

Leave a Comment