छत्तीसगढ़ भू नक्शा 2023 | CG Bhu Naksha ऑनलाइन कैसे देखें @bhunaksha.cg.nic.in

CG Bhu Naksha 2023 (छत्तीसगढ़ का भू नक्शा कैसे देखें): छत्तीसगढ़ सरकार राजस्व विभाग द्वारा राज्य की भूमि का नक्शा देखने की सुविधा ऑनलाइन प्रदान की जा रही है। यह सुविधा नागरिकों को भू नक्शा छत्तीसगढ़ bhunaksha.cg.nic.in पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है। इस पोर्टल पर राज्य का कोई भी नागरिक अपने खेत, प्लॉट या जमीन का नक्शा घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप के जरिए ऑनलाइन देख सकता है। आगे इस लेख में हम आपको CG Bhu Naksha map के बारे में विस्तृत जानकारी देने वाले हैं।

CG Bhu Naksha

छत्तीसगढ़ राज्य के कई सारे लोगों को अभी भी इस ऑनलाइन पोर्टल के बारे में जानकारी नहीं है और उन्हें अपने जमीन का नक्शा निकालने के लिए सरकारी दफ्तर व तहसील जाना पड़ता है। जहां उन्हें कई प्रकार की दिक्कतें आती है। इसलिए आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको छत्तीसगढ़ में भू नक्शा ऑनलाइन कैसे निकाला जाता है? इसकी पूरी जानकारी देने वाले हैं। यदि आप नहीं जानते की छत्तीसगढ़ भू नक्शा ऑनलाइन कैसे चेक करें व भू नक्शा डाउनलोड कैसे करें तो कृपया आप इस लेख में अंत तक बने रहे।

भू नक्शा छत्तीसगढ़ 2023 

जैसा कि आपको पता है हमारा देश कितनी तेजी से डिजिटलीकरण की तरफ बढ़ रहा है देश के प्रत्येक राज्य की सरकार द्वारा अपने राज्य के नागरिकों को सभी सुविधाएं ऑनलाइन प्रदान करने की कोशिश की जा रही है। सभी राज्यों कि सरकार द्वारा भूमि संबंधी जानकारी को ऑनलाइन उपलब्ध कराने के लिए अलग-अलग वेब पोर्टल बनाया गया है। इसमें छत्तीसगढ़ सरकार के राजस्व विभाग ने भी राज्य के भूमि मालिकों को भू नक्शा देखने की सुविधा ऑनलाइन प्रदान करने के लिए छत्तीसगढ़ भुइयां भू नक्शा मैप पोर्टल का निर्माण किया है। 

bhu naksha cg पोर्टल पर राज्य के सभी जिलों का भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध है। इस पोर्टल पर भूमि का संपूर्ण ब्यौरा / लैंड रिकॉर्ड ऑनलाइन सुरक्षित रखा गया है। अब राज्य का कोई भी नागरिक खसरा नंबर की सहायता से अपने खेत व जमीन का नक्शा ऑनलाइन चेक व डाउनलोड कर सकता है। इस पोर्टल पर भू नक्शा प्रिंट करने का भी विकल्प मिल जाता है। आगे हमने छत्तीसगढ़ भू नक्शा कैसे चेक करें व भू नक्शा डाउनलोड / प्रिंट करने की प्रक्रिया बिल्कुल आसान भाषा में समझाया है। इसलिए आप इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Chhattisgarh Bhu Naksha 2023 Overview

आर्टिकल का नामछत्तीसगढ़ भू नक्शा कैसे देखें
विभागछत्तीसगढ़ राजस्व विभाग
लाभार्थीराज्य की जनता
उद्देश्यभूमि का नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध कराना।
राज्यछत्तीसगढ़ (CG)
वर्तमान वर्ष2022
cg bhu naksha checkऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://bhunaksha.cg.nic.in/

छत्तीसगढ़ भू नक्शा का उद्देश्य

भू नक्शा छत्तीसगढ़ पोर्टल का मुख्य उद्देश्य राज्य के नागरिकों को अपने जमीन का नक्शा / cg bhuiya naksha देखने की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध कराना है ताकि राज्य के किसी भी नागरिक को अपने जमीन का नक्शा निकालने के लिए सरकारी दफ्तर जाने की आवश्यकता ना पड़े। और वह घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से अपनी जमीन का भू नक्शा ऑनलाइन निकाल सकें। इससे सरकारी कार्यालय जाने में लगने वाले समय एवं पैसे दोनों की बचत हो पाएगी। इस ऑनलाइन प्रणाली से जमीन की खरीद बिक्री में पारदर्शिता आएगी और भ्रष्टाचार को रोका जा सकेगा।

Jharkhand Bhu Naksha

भू नक्शा छत्तीसगढ़ पोर्टल के लाभ

  • छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों की सुविधा के लिए bhu naksha cg पोर्टल का निर्माण किया गया है।
  • इस ऑनलाइन पोर्टल का लाभ छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के निवासियों को मिलेगा।
  • अब राज्य के नागरिकों को भूमि का नक्शा निकालने के लिए सरकारी दफ्तर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
  • राज्य का कोई भी नागरिक घर बैठे अपने मोबाइल व लैपटॉप के माध्यम से छत्तीसगढ़ में अपनी जमीन का नक्शा ऑनलाइन निकाल पाएंगे।
  • CG Bhu Naksha ऑनलाइन उपलब्ध होने से राज्य में भूमि की बिक्री और खरीद में होने वाली धोखाधड़ी पर रोकथाम लगाया जा सकेगा।
  • इस पोर्टल के द्वारा पूरे राज्य की जनता एक ही प्लेटफार्म पर अपने-अपने जमीन का नक्शा ऑनलाइन निकाल पाएंगे।
  • इस पोर्टल पर Bhu Naksha Chhattisgarh चेक करने के साथ-साथ भू नक्शा डाउनलोड व प्रिंट करने की भी सुविधा उपलब्ध है।
  • छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग द्वारा भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध कराने से राज्य के निवासियों के समय और पैसे दोनों की बचत होगी।
  • भू नक्शा सीजी ऑनलाइन देखने की सुविधा राज्य के सभी जिलों में उपलब्ध कराई गई है।

छत्तीसगढ़ के जिलों की सूची जहां भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध है

छत्तीसगढ़ भू नक्शा जिलेवार: यदि आप छत्तीसगढ़ राज्य के रहने वाले हैं और आप अपने खेत, प्लॉट व जमीन का नक्शा ऑनलाइन निकालना चाहते हैं तो नीचे हमने आपको छत्तीसगढ़ के सभी जिलों की सूची दी है जहां भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध है। इन सभी जिलों के भूस्वामी अपनी जमीन का नक्शा ऑनलाइन देखने के साथ-साथ डाउनलोड व प्रिंट भी कर पाएंगे।

Bilaspur (बिलासपुर)Bemetara (बेमेतरा)
Bastar (बस्तर)Bijapur (बीजापुर)
Baloda Bazar (बलोदा बाजार)Balod (बालोद)
Dhamtari (धमतरी)Durg (दुर्ग)
Dantewada (दन्तेवाड़ा)Janjgir-Champa (जांजगीर-चाम्पा)
Jashpur (जशपुर)Korba (कोरबा)
Gariaband (गरियाबंद)Kabirdham (कबीरधाम)
Kondagaon (कोण्डागांव)Mungeli (मुंगेली)
Koriya (कोरिया)Mahasamund (महासमुन्द)
Narayanpur (नारायणपुर)Surguja (सुरगुजा)
Raigarh (रायगढ़)Surajpur (सूरजपुर)
Rajnandgaon (राजनांदगांव)Sukma (सुकमा)
Raipur (रायपुर)

छत्तीसगढ़ भू नक्शा ऑनलाइन कैसे देखें 2023

CG Bhu Naksha Map Kaise Check Kare: यदि आप छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी है और भू नक्शा छत्तीसगढ़ जिला सूरजपुर, भू नक्शा छत्तीसगढ़ बिलासपुर एवं रायपुर जिला छत्तीसगढ़ का भू नक्शा या आप छत्तीसगढ़ राज्य के किसी भी जिले का भू नक्शा चेक करना चाहते हैं तो आप काफी आसानी से चेक कर सकते हैं। नीचे हमने आपको भू नक्शा ऑनलाइन देखने की पूरी प्रक्रिया को आसान से स्टेप्स के जरिए समझाया है। कृपया आप इन सभी स्टेट्स को step by step फॉलो करें –

स्टेप 1. bhunaksha.cg.nic.in वेबसाइट पर जाएं

छत्तीसगढ़ में भू नक्शा ऑनलाइन देखने के लिए सबसे पहले आपको भू नक्शा सीजी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जिसके बाद आप इस वेबसाइट के होम पेज पर प्रवेश कर जाएंगे। 

स्टेप 2. जिला, तहसील व गांव का चयन करें

CG भू नक्शा के अधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको कुछ विवरण भरने के लिए कहा जाएगा। जिसमें आपको District, Tehsil, RI और Village का चयन करना होगा।

स्टेप 3. नक्शे में अपने जमीन का खसरा नंबर चुनें

ऊपर दी गई सभी डिटेल्स को भरने के बाद आपके स्क्रीन पर आपके द्वारा चयन किए गए गांव का भू नक्शा दिखाई देने लगेगा। इस नक्शे / मैप में आप अपने जमीन का खसरा नंबर चुने। आप यहां सर्च बॉक्स में भी खसरा नंबर डालकर सर्च कर सकते हैं।

स्टेप 4. खसरा नक्शा के विकल्प पर क्लिक करें

जैसे ही आप खसरा नंबर का चयन करेंगे बायीं ओर आपको plot info / भूमि का विवरण दिखाई देगा। आप इस विवरण की जांच कर ले। इसके बाद Plot info के नीचे दिए गए खसरा नंबर के विकल्प पर क्लिक करें।

स्टेप 5. भू नक्शा छत्तीसगढ़ चेक करें

खसरा नक्शा के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नए पेज पर भू नक्शा खुल जाएगा। इस नक्शे में आपके जिले, तहसील व गांव का विवरण रहेगा। अब आप इसे चेक कर सकते हैं।

Bhu Naksha Chhattisgarh 2023: इस प्रकार आप उपर्युक्त चरणों का पालन करके छत्तीसगढ़ के किसी भी जिले का भू नक्शा आसानी से ऑनलाइन निकाल सकते हैं। साथ ही इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं। भू नक्शा डाउनलोड व प्रिंट करने की प्रक्रिया जानने के लिए आगे पढ़ें।

छत्तीसगढ़ भू नक्शा डाउनलोड व प्रिंट कैसे करें

  • सर्वप्रथम bhu naksha cg पोर्टल पर जाएं।
  • अब जिला, तहसील और गांव का चयन करें।
  • मैप / नक्शे में अपना खसरा नंबर चुनें।
  • खसरा नक्शा विकल्प पर क्लिक करें।
  • भू नक्शा छत्तीसगढ़ चेक व डाउनलोड करें।
  • प्रिंट करने के लिए print का विकल्प चुनें।
  • इस प्रकार आप आसानी से छत्तीसगढ़ भू नक्शा डाउनलोड व प्रिंट कर सकते है।

Conclusion (निष्कर्ष)

प्यारे मित्रों आज के इस लेख में हमने आपको CG Bhuiya Naksha Khasra (भुइयां नक्शा खसरा) एवं छत्तीसगढ़ भू नक्शा कैसे चेक व डाउनलोड करें के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की है। ऊपर दी गई जानकारी को पढ़ने के बाद आप आसानी से 5 मिनट में अपनी जमीन का नक्शा निकाल सकते हैं। क्योंकि हमने इस आर्टिकल में सभी प्रक्रिया आसान भाषा में बताई है ताकि कोई भी इस ऑनलाइन सुविधा का लाभ उठा सकें।

उम्मीद करता हूं कि आज का यह पोस्ट आपको बेहद पसंद आया होगा। यदि यह लेख आपको पसंद आया हो, तो कृपया आप इसे अपने अन्य मित्रों के साथ भी अवश्य साझा करें। धन्यवाद !

Chhattisgarh Bhu Naksha Map related FAQ

प्रश्न 1. छत्तीसगढ़ की भूमि का नक्शा कैसे देखा जा सकता है?

उत्तर. यदि आप छत्तीसगढ़ के मूल निवासी है तो आप भू नक्शा छत्तीसगढ़ की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके छत्तीसगढ़ की भूमि का नक्शा देख सकते हैं। भू नक्शा देखने की पूरी प्रक्रिया जानने के लिए आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं।

प्रश्न 2. Bhu Naksha CG की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

उत्तर. यदि आप छत्तीसगढ़ में भूमि का नक्शा देखना चाहते हैं तो इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट bhunaksha.cg.nic.in है।

Leave a Comment