Bijli bill UP 2023 बिजली बिल कैसे चेक करें | यूपी ग्रामीण बिजली बिल कैसे जमा करें | UP Online @ uppcl.mpower.in ऑनलाइन बिल चेक, बिल भुगतान,
Bijli bill UP 2023: उत्तर प्रदेश विद्युत विभाग द्वारा राज्य के लोगों को अपने घरों के बिजली बिल को ऑनलाइन जमा करने की व्यस्था कर दी है। इसके लिए वे अपने मोबाइल या लैपटॉप पर अपना बिजली अकाउंट नंबर दर्ज कर डेबिट कार्ड, UPI या नेट बैंकिंग से जमा कर सकते है। दोस्तों हमारे सभी के घरों में जो बिजली आती है, इसका हमें प्रति माह बिल जमा करना पड़ता है। आपने कितनी बिजली खर्च की है, इसके मापने के लिए हमारे सभी के घरों में एक विधुत मीटर लगा रहता है, जिसके द्वारा घर में खर्च होने वाली बिजली की यूनिट को रिकॉर्ड किया जाता है।

हम हर माह जितनी बिजली खर्च करते है, उसी के अनुसार हमें बिजली का बिल जमा करना होता है। दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको उत्तर प्रदेश बिजली बिल से संबधित सभी बिन्दुओ पर बात करने वाले है, जैसे – उत्तर प्रदेश बिजली बिल को अपने मोबाइल से कैसे चेक करें, आप यूपी बिजली बिल ऑनलाइन कैसे जमा करें, बिजली बिल माफ़ी यूपी क्या है आदि। तो कृपया आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।
यूपी बिजली बिल 2023
सरकार द्वारा बिजली का उत्पादन करने में पहले काफी खर्च करना पड़ता है, बिजली कहीं तरह से बनायीं जाती है, जैसे – कोयला (थर्मल), पानी (हाइड्रो), पवन, परमाणु ऊर्जा, सोलर आदि। लेकिन इनमे से ज्यादातर थर्मल (कोयला) व हाइड्रो (पानी) से बनायीं जाती है। सरकार को इन माध्यमों से बिजली बनाने के लिए पहले काफी पैसे खर्च करने पड़ते है, इस खर्च की पूर्ति के लिए सरकार या किसी भी बिजली कंपनी द्वारा बिजली उत्पादन होने के बाद उसे बेचा जाता है, कहीं बिजली कंपनियों से गुजरने के बाद ये हमारे घरों तक पहुंचती है।
घरों में आने वाली बिजली को विद्युत मीटर से माफ़ जाता है। प्रति माह खर्च होने वाली बिजली को निर्धारित दर के अनुसार हमें प्रति माह बिजली बिल का भुगतान करना पड़ता है। बिजली बिल कुछ वर्ष पहले तक हमें बिजली विभाग के कार्यालय जाकर जमा करना पड़ता था, लेकिन अब बिजली कंपनियों व सरकार ने इस प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है। बिजली बिल भुगतान के लिए कहीं ऑनलाइन माध्यम उपलब्ध करवा दिए है। जैसे – सीधे संबधित विजली आपूर्ति कंपनी की वेबसाइट पर जाकर, पेटीएम, फ़ोनपे आदि।
Bijli bill UP Highlights (संक्षिप्त विवरण)
आर्टिकल का नाम | UP Bijli Bill |
संबधित राज्य | उत्तर प्रदेश |
वर्ष | 2023 |
लाभार्थी | उत्तर प्रदेश के लोग |
उद्देश्य | बिजली बिल घर बैठे ऑनलाइन जमा करने की सुविधा देना। |
आधिकारिक वेबसाइट | https://uppcl.mpower.in/wss/index.htm |
यूपी बिजली माफी (OTS Scheme) क्या है?
OTS की फुल फॉर्म – वन टाइम सेटेलमेंट है, यानि एकमुश्त समाधान योजना। यहां पर इसके नाम में ही साफ पता चल रहा है, एक एक बार में समाधान होना। दोस्तों आपने अक्सर देखा होगा कि हमारे पास के किसी परिवार का किसी कारणवश बिजली बिल समय से जमा नहीं होने पर बकाया बिल काफी हो जाता है, इसके बाद उस पर कहीं अनावश्यक शुल्क भी लगते जाते है। जो कुछ 6 माह या एक वर्ष में काफी ज्यादा हो जाता है। ऐसे में वह परिवार इतना ज्यादा बिल एक साथ जमा करने में सक्षम नहीं होता है।
इससे बिजली कंपनी का बकाया भी बढ़ता जाता है, प्रदेशभर में ऐसे परिवार हो सकते है। इसका अंतिम नतीजा यह निकलता है, कि बिजली आपूर्ति कंपनी घाटे में चली जाती है। इस बात को ध्यान में रखते हुए बिजली कंपनी समय – समय पर बिजली बिल माफी योजना लाती रहती है। जिसमे बकायेदार को उनका बकाया बिल एकमुश्त जमा करने पर लंबित बिल में काफी छूट दी जाती है। यह छूट 50% या इससे भी अधिक तक हो सकती है।
ये भी पढ़ें –
बिजली बिल ऑनलाइन जमा के लाभ
- उत्तर प्रदेश बिजली आपूर्ति कंपनियों द्वारा बिजली बिल को ऑनलाइन जमा करने की व्यवस्था शुरू करने से राज्य के लोगों को बहुत लाभ हो रहा है, इससे राज्य के लोग अपने घर बैठे ही समय से बिजली बिल का भुगतान कर सकते है।
- राज्य के लोग बिजली बिल समय से जमा करने से उन्हें अब अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होता है। यदि आप बिजली बिल समय से जमा नहीं करते है, तो आपको अतरिक्त शुल्क पेनल्टी के रूप में देना होता है।
- आपको बिजली कार्यालय जाने के की आवश्यकता नहीं है, इससे आपका समय व पैसा दोनों की बचत होती है।
यूपी बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करें?
उत्तर प्रदेश में अलग अलग क्षेत्र में कहीं बिजली आपूर्ति कम्पनियाँ है, जो प्रदेश भर में बिजली आपूर्ति का कार्य करती है। आप चाहे राज्य के किसी भी हिस्से के रहने वाले हो, बिजली का बिल ऑनलाइन जमा कर सकते है। यहां हमने यूपी बिजली बिल जमा करने का स्टेप बाई स्टेप विवरण बताया है। कृपया आप सभी स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें।
Step 1 – पहले आप उत्तर प्रदेश बिजली विभाग की आधिकारिक वेबसाइट uppcl.mpower.in पर जाएँ। आप इसके होम पेज पर आ जायेंगें।
Step 2 – UPPCL वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद आपको कहीं विकल्प मिलेंगे, इनमे से आपको लंबित बकाया विकल्प क्लिक करना होगा।

Step 3 – लंबित बकाया विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अब एक नयी स्क्रीन ओपन हो जाएगी। आपको यहां पर अपना बिजली बिल का अकाउंट नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद अगले विकल्प पर कैप्चा कोड भरना है, अब Submit बटन पर क्लिक कर दें।

स्टेप 4 – अब एक बार फिर आपके सामने नई स्क्रीन ओपन हो जाएगी, यहां पर आपको PDF Download विकल्प दिखाई देगा, आप इस विकल्प पर क्लिक करें। इस प्रकार अब आपके सामने बिजली बिल पीडीएफ फाइल में दिखाई देगा। आप इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते है।
बिजली बिल का ऑनलाइन भुगतान कैसे करे ?
यदि आपने अपना बिजली बिल ऑनलाइन चेक कर लिया है, तो अब आप इसका ऑनलाइन भुगतान भी कर सकते है। इसके लिए आपके पास किसी ऐसे बैंक का खाता होना आवश्यक है, जिसका आपके पास डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग उपलब्ध हो। आप यहां पर एटीएम / नेट बैंकिंग / UPI / पेटीएम आदि के माध्यम से इसका भुगतान कर सकते है। स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया निम्न है –
Step 1 – यूपी ऑनलाइन बिजली बिल के लिए आप सबसे पहले यूपी बिजली विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाएँ। (यहां दी गयी डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते है)
Step 2 – होम पेज पर बिल भुगतान और बिल देखे विकल्प पर क्लिक करें, इसके बाद आपके सामने ऑनलाइन बिल भुगतान के लिए एक नई स्क्रीन ओपन हो जाएगी।

Step 4 -नई स्क्रीन पर आपको अपना मीटर नंबर / अकॉउंट नंबर लिखना होगा। इसके बाद कैप्चा कोड नीचे बॉक्स में बरकार Submit बटन पर क्लिक करना होगा।

Step 5 – आपके सामने ऑनलाइन बिल भुगतान की एक नई स्क्रीन ओपन हो जाएगी, यहाँ पर आपके बिल की समरी व Pay Now का विकल्प मिल जायेगा। आप ऑनलाइन pay विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद आप नेट बैंकिंग / upi / डेबिट कार्ड आदि का चयन कर ऑनलाइन भुगतान कर सकते है।
संपर्क विवरण
यदि आपको उत्तर प्रदेश बिजली बिल, नया कनेक्शन, बिल चेक से संबधित किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है, तो आप नीचे दिए टोल फ्री नम्बरों पर संपर्क कर सकते है।
ईमेल आईडी | [email protected] |
टोल फ्री नंबर | 1912 |
निष्कर्ष
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने उत्तर प्रदेश बिजली बिल को ऑनलाइन चेक करने व उसका ऑनलाइन भुगतान करने की प्रक्रिया बताई है। उम्मीद करता हूँ कि आपको ऑनलाइन बिल देखना व चेक करना आ गया होगा। यदि आपको आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के बीच जरूर शेयर करें। यदि आपको इससे संबधित कोई समस्या है, तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।
धन्यवाद
Important Link
आप इन महत्वपूर्ण लिंक के माध्यम से सीधे उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है। लिंक निम्न है –
Up Quick Link | Click here |
बिजली बिल ग्रामीण | Click here |
उत्तर प्रदेश बिजली बिल ऑनलाइन चेक / भुगतान से संबधित प्रश्न
प्रश्न 1 – में उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ, क्या में अपने बिजली बिल का भुगतान ऑनलाइन कर सकता हूँ?
उत्तर – हाँ, आप उत्तर प्रदेश बिजली बिल का भुगतान ऑनलाइन अपने मोबाइल से भी कर सकते है। ऑनलाइन बिल जमा करने के लिए आप UPPCL की आधिकारिक वेबसाइट या Paytm आदि ऐप के माध्यम से भी कर सकते है।
प्रश्न 2 – उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट क्या है, जिसके माध्यम से हम ऑनलाइन बिल चेक कर सके?
उत्तर – उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन की ऑफिसियल वेबसाइट https://uppcl.mpower.in है, आप यहाँ विजिट करके ऑनलाइन बिल चेक व जमा कर सकते है।