Bihar Bhulekh Portal 2023 : केंद्र व राज्य सरकार द्वारा ज्यादातर सरकारी योजनाओं व सेवाओं को ऑनलाईन उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए बिहार सरकार ने बिहार भूलेख ऑनलाइन पोर्टल की शुरूआत की है। इसकी आधिकारिक वेबसाइट biharbhumi.bihar.gov.in है। इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के नागरिक अपने जमीन से जुड़ी विभिन्न जानकारियां, जैसे- खाता, खतौनी, खसरा, जमाबंदी, म्यूटेशन, नक्शा आदि ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही इस पोर्टल पर आप भू-राजस्व भी घर बैठे जमा कर सकते हैं। अब आपको भूमि से जुड़े कई छोटे-मोटे कामों के लिए सरकारी कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

अगर आप बिहार के रहने वाले हैं अथवा बिहार में आपकी कोई जमीन है, तो यह आलेख आपके लिए काफी काम का साबित हो सकता है। आगे हम आपको Bihar Bulekh Portal 2023 क्या है, इसके उद्देश्य, लाभ, इस पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं, बिहार भूलेख नक्शा, अपना खाता खतौनी, बिहार भूमि खसरा तथा बिहार भू-लगान ऑनलाइन जमा करने की प्रक्रिया के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपके मन में बिहार भूलेख से जुड़े सभी प्रश्नों का उत्तर मिल जाएगा।
◆ Bihar Bhulekh Online Portal 2023 :
भारत सरकार के डिजिटल इंडिया मिशन के तहत सरकारी योजनाओं व सेवाओं को ऑनलाइन उपलब्ध कराया जा रहा है। इससे आम नागरिकों को काफी फायदा मिल रहा है, साथ ही सरकार कार्यालयों पर अनावश्यक बोझ भी कम हो रहा है तथा सरकारी कार्यों में पारदर्शिता भी लाई जा रही है।
इसी मिशन को आगे बढ़ाते हुए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार द्वारा बिहार भूलेख ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की गई है। इस पोर्टल पर भूमि से जुड़ी सभी तरह की महत्वपूर्ण जानकारियां व सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध करा दी गई है। अब आप भूमि से जुड़े काफी सारे काम घर बैठे अपने मोबाईल/कंप्यूटर के माध्यम से कर सकते हैं। पहले लोगों को भूमि से संबंधित छोटी-मोटे काम के लिए भी सरकारी कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते थे, जिसमें काफी समय और पैसे खर्च होते थे, लेकिन बिहार भूलेख पोर्टल के आने से इस समस्या से काफी हद तक छुटकारा मिल गया है।
◆ Bihar Bhulekh Online Portal के उद्देश्य :
• बिहार भूलेख पोर्टल का मुख्य उद्देश्य भूमि से संबंधित सभी तरह के जानकारियां या रिकार्ड्स ऑनलाइन उपलब्ध कराना है। इसके लिए biharbhumi.bihar.gov.in वेबसाइट बनाई गई है, जहाँ आप आपनी जमीन का जमाबंदी पंजी, खाता-खसरा, भू-मानचित्र आदि ऑनलाइन देख सकते हैं।
• इस पोर्टल का उद्देश्य लोगों को भूमि से संबंधित छोटे-मोटे काम के लिए सरकार कार्यालय के चक्कर लगाने से छुटकारा दिलाना भी है। बिहार भूलेख पोर्टल नागरिकों को ऑनलाइन दाखिल-खारिज के लिए आवेदन, एल० पी० सी० आवेदन, परिमार्जन, आवेदन की स्थिति, भू-लगान जमा करना आदि सुविधा ऑनलाइन देती है।
• भूमि से जुड़ी जानकारियां सुलभता से उपलब्ध न होने के कारण भू-माफियाओं द्वारा बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी या फ्रॉड किया जाता था। भूमि के जाली पेपर्स बनाकर जमीन की खरीद-बिक्री की जाती थी। ऐसे में Bihar Bhulekh पोर्टल का उद्देश्य इस तरह के फ्रॉड को रोकना भी है। अब कोई भी व्यक्ति कुछ सेकेंड में भूमि की पूरी डिटेल ऑनलाइन देख सकता है।
◆ बिहार भूलेख ऑनलाइन पोर्टल के फायदे :
• इस पोर्टल के माध्यम से आप घर बैठे भूमि से जुड़ी ज्यादातर जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको सरकारी कार्यालय या भू-राजस्व अधिकारी के पास जाने की कोई आवश्यकता नहीं है।
• यह लोगों को अनावश्यक श्रम तथा पैसा खर्च करने से बचाती है।
• इस पोर्टल पर आप ऑनलाइन दाखिल-खारिज के लिए तथा एल० पी० सी० आवेदन कर सकते हैं। साथ ही आवेदन करने के बाद आवेदन की स्थिति भी देख सकते हैं।
• बिहार भूलेख की वेबसाइट पर जाकर आप अपनी जमीन का भू-लगान भी जमा कर सकते हैं।
• इस वेबसाइट पर भूमि का नक्शा/मानचित्र भी डाउनलोड कर सकते हैं।
• यह पोर्टल भूमि से संबंधित होने वाले फ्रॉड के मामलों को भी रोकती है।
◆ बिहार भूलेख पोर्टल पर उपलब्ध जानकारियां व सुविधाएं :
• ऑनलाइन दाखिल खारिज आवेदन
• दाखिल खारिज आवेदन की स्थिति
• ऑनलाइन एल.पी.सी. आवेदन
• एल.पी.सी. आवेदन की स्थिति
• बदला हुआ म्यूटेशन केस नंबर देखना
• बदला हुआ एल.पी.सी. केस नंबर देखना
• भू-लगान जमा करना
• परिमार्जन
• जमाबंदी पंजी देखें
• खाता देखें
• भू-मानचित्र डाउनलोड
• DCLR म्यूटेशन अपील कोर्ट
• अपर समाहर्ता न्यायालय दाखिल-खारिज पुनरीक्षण एवं जमाबंदी रद्दीकरण
• निबंधन के साथ दाखिल-खारिज का प्रपत्र
◆ Bihar Bhulekh District List :
Bihar Bulekh पर बिहार के सभी 38 जिलों का भूलेख उपलब्ध है :-
• अररिया
• अरवल
• औरंगाबाद
• कैमुर
• कटिहार
• किशनगंज
• खगड़िया
• गया
• गोपालगंज
• जमुई
• जहानाबाद
• दरभंगा
• नवादा
• नालंदा
• पटना
• पश्चिम चंपारण
• पूर्णियां
• पूर्वी चंपारण
• बक्सर
• बाँका
• बेगूसराय
• भागलपुर
• भोजपुर
• मधेपुरा
• मधुबनी
• मुंगेर
• मुजफ्फरपुर
• रोहतास
• लखीसराय
• वैशाली
• सहरसा
• समस्तीपुर
• सारण
• सीतामढी
• सीवान
• सुपौल
• शिवहर
• शेखपुरा
◆ बिहार भूलेख अपना खाता खतौनी देखने की प्रक्रिया :
• सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://land.bihar.gov.in/Ror पर जाएं।
• इस वेबसाइट पर आपको बिहार का मानचित्र दिखेगा, इसमें अपने जिले को चुनें।

• जिले के बाद अपना अंचल चुनें।

• अब अपना मौजा चुनें। इसके लिए आप दिए गए सूची में से चुन सकते हैं या पेज पर दिए कीबोर्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
• अब अपको खाता खोजने के लिए पाँच विकल्प दिखेंगे- मौजा के समस्त खातों को नामानुसार, खेसरा संख्या के अनुसार, खाता संख्या, खेसरा संख्या तथा खाताधारी के नाम से। आपको जो भी विकल्प उपयुक्त लगे उसे चुन सकते हैं।

• इसके बाद खाता खोजें पर क्लिक करें।
• क्लिक करते ही आपके द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पूरी लिस्ट सामने आ जाएगी।
• अब अपने नाम के सामने “देखें” पर क्लिक करें।
• “देखें” पर क्लिक करते ही आपका “खाता खतौनी” या “अधिकार अभिलेख” सामने आ जाएगा। Print के आइकॉन पर क्लिक करके आप इसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।
◆ ऑनलाइन दाखिल खारिज आवेदन की प्रक्रिया :
• सबसे पहले राजस्व एवं भूमि सुधार की आधिकारिक वेबसाइट – biharbhumi.bihar.gov.in पर जाएं।
• होम पेज पर “ऑनलाइन दाखिल-खारिज आवेदन करें” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
• अगर आप पहली बार इस पोर्टल का इस्तेमाल कर रहे हैं तो “Registration” पर क्लिक करके पंजीकरण करें।
• रजिस्ट्रेशन के लिए आपको अपना नाम, मोबाईल नंबर, ईमेल, पता, गांव/शहर, जिला, राज्य, पिन कोड आदि डालना होगा। साथ ही अपने हिसाब से एक पासवर्ड बनाएं।
• सबकुछ सही-सही भरने के बाद Register Now के ऑप्शन पर क्लिक करें।
• अब मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP डालकर Verify करें।
• इस तरह आपका Registration पूरा हो जाएगा।
• रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद अपना ईमेल, पासवर्ड और कैप्चा डालकर Sign in करें।
• Sign in करने के बाद एक नया पेज खुलेगा। इसमें आपका नाम-पता आदि डिटेल्स होगी।
• अब अपना जिला तथा अंचल चुनें तथा “नया दाखिल खारिज आवेदन करें” पर क्लिक करें।
• अब आपको दाखिल-खारिज के लिए 6 स्टेप्स में जानकारियां डालनी होगी।
• पहले Step में आपको Applicant Details, दूसरे में Documents Details, तीसरे में Buyer Details, चौथे में Seller Details, पांचवें में Plot Details तथा छठे स्टेप में जरूरी Documents Upload करने होंगे।
• सबकुछ सही-सही भरने के बाद अंत में Preview & Submit के ऑप्शन पर क्लिक करें।
• अब आपने द्वारा भरी गई सारी जानकारी एक बार चेक कर लें। सब सही होने के बाद Check Box में टिक लगाकर Final Submit पर क्लिक करें।
• इस तरह दाखिल खारिज के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। फाइनल पेज का प्रिंट आउट अवश्य निकालकर रख लें। इसमें एक वाद संख्या मिलेगा, जिससे आप बाद में आवेदन की स्थिति चेक कर पाएंगे।
◆ Bihar Bhulekh दाखिल खारिज आवेदन आवेदन की स्थिति देखें :
• सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट biharbhumi.bihar.gov.in पर जाएं।
• होमपेज पर “दाखिल खारिज आवेदन आवेदन स्थिति देखें” पर क्लिक करें।
• अब मांगी गई सारी जानकारियां भरकर Search पर क्लिक करें।
• इतना करते ही आपके आवेदन की स्थिति दिखने लगेगी।
◆ जमाबंदी पंजी देखने की प्रक्रिया :
• आधिकारिक वेबसाइट पर “जमाबंदी पंजी देखें” के विकल्प पर क्लिक करें।
• अब जिला, अंचल, हल्का आदि सारी डिटेल भरें और Search पर क्लिक करें।
• इतना करते ही आपके द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जमाबंदी पंजी स्क्रीन पर आ जाएगी।
• आप अपने नाम/रैयत के नाम के सामने “देखें” के नीचे क्लिक करके जमाबंदी पंजी का पूरा विवरण देख सकते हैं।
◆ ऑनलाइन एल.पी.सी. आवेदन की प्रक्रिया :
• आधिकारिक वेबसाइट – biharbhumi.bihar.gov.in के होम पेज पर “ऑनलाइन एल.पी.सी. आवेदन करें” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
• अब अपना Email, password तथा कैप्चा कोड डालकर Sign in करें।
• अगर आपने Registration नहीं किया है तो ऊपर “दाखिला खारिज” सेक्शन में बताए गए तरीके से रजिस्ट्रेशन करें, फिर Sign in करें।
• Sign in के बाद “भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र (LPC) नया आवेदन करें” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
• इसके बाद जो भी जानकारियां मांगी जाए उसे भरते हुए आगे बढ़ें।
• इस तरह आप बिहार भूलेख पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन एल.पी.सी. आवेदन कर सकते हैं।
• आवेदन पूरा होने के बाद फाइनल पेज पर ही आपको एक केस नंबर मिलेगा, जिसकी मदद से आप अपने आवेदन की स्थिति देख पाएंगे।
◆ बिहार भू-लगान ऑनलाइन जमा करने की प्रक्रिया :
• बिहार भूलेख की आधिकारिक वेबसाइट पर “भू लगान” के विकल्प पर क्लिक करें या सीधे इस वेबसाइट – bhulagan.bihar.gov.in पर क्लिक करें।
• अब ऑनलाइन भुगतान पर क्लिक करें।
• अपने जमीन के बारे में मांगी गई सारी डिटेल भरकर खोजें पर क्लिक करें।
• अब कुछ और डिटेल भरकर “ऑनलाइन भुगतान” पर क्लिक करें।
• इसके बाद इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से पेमेंट करें।
• पेमेंट करने के बाद आपके भू लगान की रसीद मिल जाएगी। इसे डाउनलोड करके या प्रिंट आउट निकालकर रख लें।
◆ बिहार भूलेख पोर्टल पर भू-नक्शा/भू-मानचित्र कैसे देखें :
• बिहार भू नक्शा की आधिकारिक वेबसाइट – bhunaksha.bihar.gov.in/bhunaksha पर जाएं।
• होम पेज पर District, Sub-Division, Circle, Mauza आदि सेलेक्ट करते जाएं।
• सबकुछ सेलेक्ट करने के बाद Map Report पर क्लिक करें।
• इतना करते ही आपके जमीन का नक्शा दिख जाएगा। आप इसे डाउनलोड करके या प्रिंट आउट निकालकर रख सकते हैं।
◆ Bihar Bhulekh Online Portal Helpline :
इस आलेख में हमने “बिहार भूलेख” से संबंधित विभिन्न जानकारियां दी हैं। अगर आप इस जानकारी से संतुष्ट नहीं हैं या कोई अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो विभाग द्वारा दिए गए हेल्पलाइन नंबर या ईमेल पर संपर्क कर सकते हैं :
• Bihar Bhulekh Helpline Number – 1800 345 6215
• Email – [email protected]